नई दिल्ली: स्विग्गी, जोमेटो, ब्लंकिट और बिग बास्केट जैसी ऐप्स से अक्सर आपने कुछ न कुछ मंगवाया होगा। ये सभी ऐप्स घर बैठे मिनटों में फूड और अन्य सामान डिलीवर करने के लिए जाने जाते हैं। परंतु जानकारी मिली है कि अब से कुछ महीनों में स्विग्गी, जोमेटो, ब्लंकिट और बिग बास्केट आदि ऐप्स आपको घर बैठे मिनटों में शराब भी डिलीवर करेंगे, यानी अब ग्राहक घर पर ही बड़ी आसानी से शराब ऑर्डर कर सकेंगे। परंतु ये सेवा इस समय बस कुछ राज्यों के लिए ही है।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म के जरिए लोग घर पर खाना तो मंगवाते ही हैं परंतु अब वह घर पर ही शराब भी मंगवा सकते हैं। जिस तरह से स्विग्गी, जोमेटो लोगों को खाना डिलीवर करते हैं, ब्लंकिट और बिग बास्केट से घर की ग्रोसरी और ज़रूरत का सामान डिलीवर करते हैं, इसी तरह अब लोग शराब को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर के मंगवा सकते हैं। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म ब्लंकिट, बिग बास्केट, स्विग्गी, जोमेटो और स्विग्गी ने इस खास सुविधा का लाभ ग्राहकों को दिया है। परंतु सुविधा अभी कुछ ही राज्यों उपलब्ध है।
जानकारी के मुताबिक स्विग्गी, जोमेटो, ब्लंकिट और बिग बास्केट ऐप्स के द्वारा घर बैठे शराब मंगवाने की सविधा हरियाणा, कर्नाटक, दिल्ली, केरल, पंजाब, तमिलनाडु,और गोवा जैसे राज्यों में जल्द ही शुरू होने वाली है। इन राज्यों में आने वाले कुछ महीनों में शराब की होम डिलीवरी उपलब्ध होगी। इसके लिए आपको इन फूड और ग्रोसरी ऐप्स को डाउनलोड करना होगा। अगर आपने अभी तक इन ऐप्स को डाउनलोड नहीं किया है तो आप ऐप्स स्टोर में जाकर इनको डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक शराब की होम डिलीवरी की मंजूरी के लिए अभी पॉयलट प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।
Also Read…
इसलिए कंगना पसंद है… संसद में मिलने के लिए बेताब थे चिराग पासवान
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार प्रदूषण जांच में फेल हो गई है। आरोप…
ख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं और वोटरों से…
रजत ने अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि…
चुनाव आयोग ने इस कैश कांड में मुंबई के नालासोपारा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव…