Advertisement

अब आप जान सकते हैं अनजान नंबर से कौन कर रहा है कॉल, CNAP पर TRAI की मांग

नई दिल्ली : अब आप अपने फोन पर आने वाली अनचाही कॉल्स का पता लगा सकते हैं. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने दूरसंचार मंत्रालय को एक सिफारिश भेजी है. इसमें मोबाइल फोन पर कॉल करने वाले का नाम दिखाने की मांग की गई है- (कॉलिंग नेम प्रजेंटेशन यानी सीएनएपी) की है इसके बेस्ड […]

Advertisement
अब आप जान सकते हैं अनजान नंबर से कौन कर रहा है कॉल, CNAP पर TRAI की मांग
  • February 24, 2024 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली : अब आप अपने फोन पर आने वाली अनचाही कॉल्स का पता लगा सकते हैं. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने दूरसंचार मंत्रालय को एक सिफारिश भेजी है. इसमें मोबाइल फोन पर कॉल करने वाले का नाम दिखाने की मांग की गई है- (कॉलिंग नेम प्रजेंटेशन यानी सीएनएपी) की है इसके बेस्ड पर कॉल प्राप्तकर्ता ये तय कर सकता है कि वो बात करना चाहता है या नहीं, और दूसरी ओर इसका मतलब ट्रू कॉलर जैसे कई ऐप्स के लिए कारोबार का अंत भी हो सकता है.TRAI gave time till November to telecom companies for spam calls and SMS |  6 महीने और नहीं मिलेगा अनचाहे कॉल्स/मैसेज से छुटकारा: ट्राई ने टेलीकॉम  कंपनियों को नवंबर तक का वक्त

ट्राई ने पिछले साल स्पैम कॉल से निपटने के लिए एक सलाहकार दस्तावेज जारी किया था. बता दें कि ट्राई ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि कॉल में केवल वही नाम दिखाई देंगे जो कॉल करने वाले ने एक फॉर्म भरकर कंपनी को दिया होगा. यदि आपकी कंपनी को अधिक मात्रा में कॉल प्राप्त होती हैं, तो कॉल करने वालों को केवल आपकी कंपनी का नाम ही दिखाई देगा.

सर्वे के मुताबिक तीन अनचाही कॉल हर रोजTRAI: नहीं करेगा अब कोई अनजान नंबर परेशान! सरकार ला रही खास प्लान Call From  Unknown Number TRAI Is Bringing Solution For Your This Problem - News Nation

एक सर्वे के अनुसार देश के 60 फीसदी नागरिकों को हर दिन कम-से-कम 3 ऐसी अनचाही कॉल्स आती हैं, जो सेल्स कॉल्स होती हैं, और लोकलसर्किल सर्वे के अनुसार एक साल पहले ये आंकड़ा 66 फीसदी था, और सर्वेक्षण के अनुसार इनमें से आधे से अधिक कॉल वित्तीय सेवाओं से फाइनेंशियल सर्विस कॉल थे, और वही 22 प्रतिशत रियल एस्टेट कंपनियों से जुड़े थे.

काम की बात: रलवे का ऑनलाइन टिकट चाहिए तो पहले लगेगी IRCTC आईडी, जानें बनाने का तरीका

Advertisement