अब स्लीपर कोच में यात्रा क्यों नहीं कर पाएंगे यात्री, भारतीय रेलवे जानें नए नियम

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वेटिंग टिकट पर आरक्षित डिब्बों में यात्रा करने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें, नए निर्देशों के अनुसार अगर किसी यात्री के पास वेटिंग टिकट है. तो उसे एसी या स्लीपर कोच में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी, भले ही टिकट स्टेशन से ऑफलाइन खरीदा गया हो। यह निर्णय कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों के आराम और सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. वहीं भारतीय रेलवे के इस निर्णय के बाद वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है.

वेटिंग टिकट पर यात्रा बंद

भारतीय रेलवे का यह नियम लंबे समय से है, लेकिन इसे सख्ती से लागू नहीं किया गया था। हालांकि अब रेलवे प्रशासन ने इस नियम को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार वेटिंग टिकट पर यात्रा करने पर प्रतिबंध कोई नया कदम नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि यह नियम ब्रिटिश काल से चला आ रहा है। वहीं अब इसे पूरी तरह से लागू करने का प्रयास किया जा रहा है।

440 रुपये का जुर्माना

इस नियम के अनुसार अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट लेकर आरक्षित कोच में यात्रा गया, तो ट्रेन टिकट निरीक्षक उस पर 440 रुपये का जुर्माना लगा सकता है। इतना ही नहीं टीटीई उस यात्री को ट्रेन से भी उतार सकता है। इसके अलावा टीटीई को अधिकार है कि वह वेटिंग टिकट वाले यात्री को जनरल कोच में भेज सकता है। बता दें, रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यात्रियों की असुविधा को देखते हुए इस नियम को धीरे-धीरे सख्ती से लागू किया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे वेटिंग टिकट की स्थिति में टिकट को रद्द कर अपना पैसा वापस प्राप्त कर लें, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें: बीजेपी पर पीठ पीछे वार कर रहे अजित पवार, किया ऐसा काम, नड्डा के उड़े होश!

Tags

all trains Indian RailwaysIndian RailwaysIndian Railways Actionindian railways new rulesindian railways new rules for passengersinkhabarpassengersWaiting Tickets
विज्ञापन