September 29, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा से तो अब समझो BJP गई! बीच चुनाव में सैनी को धोखा दे गया ये 45 साल पुराना नेता
हरियाणा से तो अब समझो BJP गई! बीच चुनाव में सैनी को धोखा दे गया ये 45 साल पुराना नेता

हरियाणा से तो अब समझो BJP गई! बीच चुनाव में सैनी को धोखा दे गया ये 45 साल पुराना नेता

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 29, 2024, 3:50 pm IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने को अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. पंचकूला जिले के बीजेपी के दिग्गज नेता जगदीश कश्यप ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बीजेपी पर ओबीसी समाज के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

पुराने कार्यकर्ताओं की हो रही उपेक्षा

भाजपा छोड़ने के बाद जगदीश कश्यप ने कहा कि पार्टी में लगातार पुराने नेताओं की उपेक्षा की जा रही है. पहले मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व और फिर नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार में बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं का अपमान हुआ. दोनों ही मुख्यमंत्री ने पार्टी के वफादार सिपाहियों पर भरोसा नहीं किया.

मैंने पार्टी को जीवन के 45 साल दिए

जगदीश कश्यप ने कहा कि मैं जनसंघ के वक्त से पार्टी से जुड़ा रहा हूं. मैंने भाजपा को अपने जीवन के 45 साल दिए हैं. लेकिन मेरे और ओबीसी समाज के लोगों के साथ इस पार्टी ने जो किया है, उससे मेरे सारे कामों पर पानी फिर गया. पंचकूला के संगठन के लोगों ने भी मेरा बहुत अपमान किया है. इसी वजह से मैं अब सभी पदों से मुक्त होकर इस पार्टी से विदा लेना चाहता हूं.

यह भी पढ़ें-

राहुल राजनीति के फेल प्रोडक्ट, चिठ्ठियो की जंग में नड्डा ने किया खड़गे पर जवाबी हमला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन