चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने को अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. पंचकूला जिले के बीजेपी के दिग्गज नेता जगदीश कश्यप ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बीजेपी पर ओबीसी समाज के हितों की अनदेखी करने […]
चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने को अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. पंचकूला जिले के बीजेपी के दिग्गज नेता जगदीश कश्यप ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बीजेपी पर ओबीसी समाज के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.
भाजपा छोड़ने के बाद जगदीश कश्यप ने कहा कि पार्टी में लगातार पुराने नेताओं की उपेक्षा की जा रही है. पहले मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व और फिर नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार में बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं का अपमान हुआ. दोनों ही मुख्यमंत्री ने पार्टी के वफादार सिपाहियों पर भरोसा नहीं किया.
जगदीश कश्यप ने कहा कि मैं जनसंघ के वक्त से पार्टी से जुड़ा रहा हूं. मैंने भाजपा को अपने जीवन के 45 साल दिए हैं. लेकिन मेरे और ओबीसी समाज के लोगों के साथ इस पार्टी ने जो किया है, उससे मेरे सारे कामों पर पानी फिर गया. पंचकूला के संगठन के लोगों ने भी मेरा बहुत अपमान किया है. इसी वजह से मैं अब सभी पदों से मुक्त होकर इस पार्टी से विदा लेना चाहता हूं.
राहुल राजनीति के फेल प्रोडक्ट, चिठ्ठियो की जंग में नड्डा ने किया खड़गे पर जवाबी हमला