उज्जवला योजना में अब सिर्फ 600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मोदी सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी

नई दिल्ली: उज्जवला योजना के करोड़ो लाभार्थियों को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने गैस सिलेंडर की सब्सिडी में 100 रुपये का इजाफा किया है. अब उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की जगह 300 रुपये सब्सिडी मिलेगी. यानी अब उज्जवला के लाभार्थियों को सिर्फ 600 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.

37 दिनों में दूसरी बार हुई कमी

बता दें कि गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी में सरकार ने 37 दिनों में दूसरी बार कमी की है. इसका फायदा उज्जवला के 10 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा. इससे पहले 29 अगस्त को सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती की थी.

Tags

Breaking Newsinkhabarlpg cylinder pricelpg cylinder rateLPG cylinders new PricesLPG cylinders PricesPradhan Mantri Ujjwala Yojanasubsidized LPG cylinderujjwala schemeujjwala yojanaUjjwala Yojana Subsidy
विज्ञापन