लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष का ऐलान कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वरिष्ठ विधायक माता प्रसाद पांडेय को यह जिम्मेदारी सौंपी है. बता दें कि माता प्रसाद 2012 से 2017 तक की सपा सरकार में विधानसभा स्पीकर रह चुके हैं. उनकी गिनती पहले मुलायम और अब अखिलेश यादव के सबसे खास नेताओं में होती है.
मालूम हो कि 2022 से अब तक अखिलेश यादव यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. लेकिन कन्नौज से सांसद बनने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष के लिए अखिलेश यादव के चाचा और वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव की चर्चा थी. बताया जा रहा है कि अखिलेश चाचा को यूपी की कमान देकर दिल्ली की राजनीति करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बता दें कि शिवपाल इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे 1996 से लगातार इस सीट से विधायक हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अब तक का अपना सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया है. उसने कुल 37 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने 6 सीटों पर विजय हासिल की है. दूसरी तरफ सत्ताधारी पार्टी भाजपा को 33 सीटों पर संतोष करना पड़ा है.
अखिलेश को धोखा देने वाले इस विधायक को उप मुख्यमंत्री बनाएगी भाजपा!
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…