• होम
  • देश-प्रदेश
  • Wrestlers Protest: अब प्रदर्शन ख़त्म कर देना चाहिए…पहलवानों से बोले अनुराग ठाकुर

Wrestlers Protest: अब प्रदर्शन ख़त्म कर देना चाहिए…पहलवानों से बोले अनुराग ठाकुर

लखनऊ: दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के कई नामी पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां WFI अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. इसी बीच खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया है. जहां खेल मंत्री […]

inkhbar News
  • May 5, 2023 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के कई नामी पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां WFI अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. इसी बीच खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया है. जहां खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से धरना प्रदर्शन ख़त्म करने का आग्रह किया है.

प्रदर्शन ख़त्म कर देना चाहिए- खेल मंत्री

दरअसल शुक्रवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर खेला इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन करने लखनऊ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा कि प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मैं अनुरोध करता हूं कि उनकी जो भी मांगे हैं उसे पूरा किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने भी अब अपना निर्णय सुना दिया है. अब सभी पहलवानों को अपना प्रदर्शन ख़त्म कर देना चाहिए.’

दूध का दूध और पानी का पानी

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, ‘ट्रेनिंग से लेकर तमाम सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कई एथलीट्स के ऊपर 2 करोड़, 2.5 करोड़, 3 करोड़ खर्च किए जाते हैं. जहाँ तक बात है इन खिलाडियों कि इन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष पद का निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की थी. अब इस मामले को लेकर मैरी कॉम की अध्यक्षता में ​कमिटी गठित की गई है. इसके अलावा पहलवानों ने FIR दर्ज़ करने की मांग की थी तो दिल्ली पुलिस ने वह भी कर दिया है. दिल्ली पुलिस अब इस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जो इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ पुलिस कानून सम्मत कार्रवाई भी करेगी.’

कर्नाटक चुनाव: बजरंग दल बैन के वादे पर बढ़ा विवाद, BJP नेता ईश्वरप्पा ने जलाया कांग्रेस का घोषणा पत्र

कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन