नई दिल्ली/मुंबई। Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उन्होंने शिवसेना से इसीलिए बगावत की क्योंकि उद्धव ठाकरे ने बाल ठाकरे की विचारधारा को छोड़ दिया था। उन्होंने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे हमें घरेलू सहायक समझने लगे थे। नागपुर के रामटेक में शिवसेना कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वो सीएम नहीं बनना चाहते थे लेकिन बाल ठाकरे की विचारधारा के साथ समझौता होते देख उनको बगावत करनी पड़ी।
बैठक में सीएम शिंदे ने शिवसेना से हुई बगावत पर खुलकर बात की। शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे हमें यानी पार्टी के लोगों को दोस्त के जैसे मानते थे लेकिन उद्धव ऐसे नहीं थे वो हमें अपने घर का नौकर समझने लगे थे। एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर बालासाहेब जो शिवसेना के संस्थापक थे उनकी विचारधारा के त्यागने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे की विचारधारा से समझौता होता देख उन्होंने बगावत की।
सीएम एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं इसके बावजूद वो एक कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में कोई भी नौकर या मालिक नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक-दूसरे के सहयोग से काम कर रहे हैं। सीएम शिंदे ने कहा कि उनकी पार्टी में राजा का बेटा ही राजा बनेगा ऐसा नहीं है, यहां जो काम करेगा वो राजा बनेगा।
इस दौरान सीएम शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की कमान सौंपने की भी अपील की। उन्होंने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से पीएम बनाने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में वोटिंग करने का आग्रह किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…