Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election 2024: अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, शिंदे ने ठाकरे पर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, शिंदे ने ठाकरे पर साधा निशाना

नई दिल्ली/मुंबई। Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उन्होंने शिवसेना से इसीलिए बगावत की क्योंकि उद्धव ठाकरे ने बाल ठाकरे की विचारधारा को छोड़ दिया था। उन्होंने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे हमें घरेलू सहायक समझने लगे थे। नागपुर के रामटेक में शिवसेना कार्यकर्ताओं की एक बैठक […]

Advertisement
(Maharashtra CM Eknath Shinde)
  • April 8, 2024 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली/मुंबई। Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उन्होंने शिवसेना से इसीलिए बगावत की क्योंकि उद्धव ठाकरे ने बाल ठाकरे की विचारधारा को छोड़ दिया था। उन्होंने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे हमें घरेलू सहायक समझने लगे थे। नागपुर के रामटेक में शिवसेना कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वो सीएम नहीं बनना चाहते थे लेकिन बाल ठाकरे की विचारधारा के साथ समझौता होते देख उनको बगावत करनी पड़ी।

उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

बैठक में सीएम शिंदे ने शिवसेना से हुई बगावत पर खुलकर बात की। शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे हमें यानी पार्टी के लोगों को दोस्त के जैसे मानते थे लेकिन उद्धव ऐसे नहीं थे वो हमें अपने घर का नौकर समझने लगे थे। एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर बालासाहेब जो शिवसेना के संस्थापक थे उनकी विचारधारा के त्यागने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे की विचारधारा से समझौता होता देख उन्होंने बगावत की।

जो काम करेगा वो राजा बनेगा

सीएम एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं इसके बावजूद वो एक कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में कोई भी नौकर या मालिक नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक-दूसरे के सहयोग से काम कर रहे हैं। सीएम शिंदे ने कहा कि उनकी पार्टी में राजा का बेटा ही राजा बनेगा ऐसा नहीं है, यहां जो काम करेगा वो राजा बनेगा।

इस दौरान सीएम शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की कमान सौंपने की भी अपील की। उन्होंने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से पीएम बनाने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में वोटिंग करने का आग्रह किया।

Advertisement