नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन INDIA की कमान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को दी जाए इसकी मांग तेज हो गई है। अखिलेश यादव और लालू यादव के बाद अब बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के मुखिया शरद पवार भी इसके लिए राजी हो गए हैं। दोनों नेताओं ने इस संबंध में मंगलवार को करीब 1 घंटे तक बातचीत भी की है।
बता दें कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का नेतृत्व कौन करे इस पर बहस जारी है। इस बीच लालू यादव समेत विपक्ष के कई नेताओं ने कह दिया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं। इस बीच राहुल को उद्धव ठाकरे की शिवसेना का साथ मिल गया है। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राहुल को अपना नेता बताया है।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व पर कोई भी सवाल नहीं उठा रहा है। वो हम सबके नेता हैं। देश में इस वक्त सरकार के खिलाफ जो माहौल तैयार हो रहा है, उसमें राहुल गांधी जी का बड़ा योगदान है।
राउत ने कहा कि ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और लालू प्रसाद यादवी जी सबकी अलग-अलग राय हो सकती है, लेकिन इंडिया गठबंधन को हम सभी ने मिलकर बनाया है। अगर कोई भी नहीं बात रख रहा है और वो चाहता है कि इंडिया गठबंधन को ताकत मिले तो उस पर विचार किया जाना चाहिए।
वहीं, इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर ममता बनर्जी का साथ दिया है। राजधानी पटना में मीडिया से बात करते लालू ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) का नेता चुना जाना चाहिए। इसके साथ ही लालू ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके विरोध का कोई मतलब नहीं है. गठबंधन का नेता ममता को ही बनाया जाना चाहिए।
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…