शराब घोटाले में अब आतिशी और सौरभ भारद्वाज पर गिरेगी गाज! केजरीवाल ने ED पूछताछ में लिया नाम

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिसके बाद अब वे तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं. इससे पहले आज ईडी ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. इस दौरान जांच एजेंसी ने अदालत को बताया […]

Advertisement
शराब घोटाले में अब आतिशी और सौरभ भारद्वाज पर गिरेगी गाज! केजरीवाल ने ED पूछताछ में लिया नाम

Vaibhav Mishra

  • April 1, 2024 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिसके बाद अब वे तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं. इससे पहले आज ईडी ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. इस दौरान जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि पहली बार इस मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने दो मंत्रियों- सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम लिया है.

केजरीवाल ने अपने मंत्रियों का जिक्र किया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को बताया कि अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला मामले में पूछताछ के दौरान पहली बार दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है. उन्होंने कहा कि विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था. इस सुनवाई के दौरान आतिशी और सौरभ अदालत में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि ईडी ने केजरीवाल द्वारा कही गई बात को आतिशी से भी पूछा लेकिन वे कुछ नहीं बोलीं और चुप्पी साधे रखी.

अब आतिशी और सौरभ पर होगा एक्शन?

बता दें कि अरविंद केजरीवाल द्वारा शराब घोटाला मामले में पूछताछ के दौरान आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लेने के बाद ईडी के रडार पर ये दोनों AAP नेता भी आ गए हैं. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी आतिशी और सौरभ पर भी कार्रवाई कर सकती है. मालूम हो कि इस मामले में अब तक आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता फंस चुके हैं, जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल हैं. इसके साथ ही तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता को भी शराब घोटाला मामले में ईडी गिरफ्तार कर चुकी है. ये सभी नेता फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ें-

Arvind Kejriwal Arrest: तिहाड़ जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल, पढ़ने के लिए मांगी 3 किताबें

Advertisement