नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिसके बाद अब वे तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं. इससे पहले आज ईडी ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. इस दौरान जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि पहली बार इस मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने दो मंत्रियों- सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम लिया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को बताया कि अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला मामले में पूछताछ के दौरान पहली बार दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है. उन्होंने कहा कि विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था. इस सुनवाई के दौरान आतिशी और सौरभ अदालत में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि ईडी ने केजरीवाल द्वारा कही गई बात को आतिशी से भी पूछा लेकिन वे कुछ नहीं बोलीं और चुप्पी साधे रखी.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल द्वारा शराब घोटाला मामले में पूछताछ के दौरान आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लेने के बाद ईडी के रडार पर ये दोनों AAP नेता भी आ गए हैं. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी आतिशी और सौरभ पर भी कार्रवाई कर सकती है. मालूम हो कि इस मामले में अब तक आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता फंस चुके हैं, जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल हैं. इसके साथ ही तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता को भी शराब घोटाला मामले में ईडी गिरफ्तार कर चुकी है. ये सभी नेता फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.
Arvind Kejriwal Arrest: तिहाड़ जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल, पढ़ने के लिए मांगी 3 किताबें
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…