Vande Bharat Express: अब बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, टूटा विंडो का शीशा

पटना। वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर से पथराव हुआ है। बिहरा के कटिहार जिले में न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया है। इस घटना में वंदे भारत ट्रेन की C6 बोगी की खिड़की शीशा टूट गया है। जानकारी के मुताबिक इस पथराव से कोच में […]

Advertisement
Vande Bharat Express: अब बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, टूटा विंडो का शीशा

Vaibhav Mishra

  • January 21, 2023 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर से पथराव हुआ है। बिहरा के कटिहार जिले में न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया है। इस घटना में वंदे भारत ट्रेन की C6 बोगी की खिड़की शीशा टूट गया है। जानकारी के मुताबिक इस पथराव से कोच में बैठे यात्री घायल होने से बाल-बाल बचे हैं।

21 दिन में पथराव की चौथी घटना

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी तीन बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हो चुका है। इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू हुए अभी सिर्फ 21 दिन हुए हैं और ट्रेन पर यह चौथी बार पथराव हुआ है। गौरतलब है कि हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल है।

सीसीटीवी फुटेज की होगी जांच

बताया जा रहा है कि यह पथराव की घटना पश्चिम बंगाल की सीमा के पास स्थित बिहार के कटिहार जिले में हुई है। पथराव में ट्रेन संख्या 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच C-6 की दाहिनी ओर की खिड़की का शीशा टूट गया है। आरपीएफ के वरीय पदाधिकारी ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement