वरिष्ठ नागरिकों से पहले अब महिलाओं को मिलेगी रेलवें में सीटें

रेलवे में लेडीज कोटा बर्थ की खाली सीटों पर अब वरिष्ठ नागरिकों की जगह महिलाओं को प्राथमिकाता दी जाएगी. यह घोषणा रेलवे बोर्ड ने अपने एक सर्कुलर में जारी की.

Advertisement
वरिष्ठ नागरिकों से पहले अब महिलाओं को मिलेगी रेलवें में सीटें

Aanchal Pandey

  • February 26, 2018 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः रेलवे में लेडीज कोटा के बर्थ पर वरिष्ठ नागरिकों की जगह महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. यह घोषणा रेलवे बोर्ड ने अपने एक सर्कुलर में की. इससे पहले कोटा श्रेणी के बचे सीटों पर वेटिंग लिस्ट के वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता दी जाती थी. लेकिन अब लेडिज कोटा के बचे सीटों पर वरिष्ठ नागरिकों से पहले वेटिंग लिस्ट के महिलाओं का अधिकार होगा.

15 फरवरी को जारी इस सर्कुलर में रेलवे बोर्ड ने आदेश दिया है कि चार्ट बनते वक्त यदि लेडीज कोटा की सीटें खाली बच रही हो तो इस पर वेटिंग लिस्ट की महिलाओं को ही प्राथमिकता दी जाएंगी. अगर कोई ऐसी उपयुक्त महिला ना मिलती है तो ही वरिष्ठ नागरिकों को यह सीटें दी जाएंगी. वरिष्ठ नागरिक भी ना होने पर इस पर सामान्य वेटिंग यात्रियों का हक होगा.

आपको बता दें कि अभी किसी भी स्लिपर कोच में 6 लोअर बर्थ की सीटें 45 वर्ष से ऊपर की महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. वहीं एसी कोचेज में ऐसे आरक्षित सीटों की संख्या तीन है. जबकि दुरंतो और राजधानी ट्रेनों में चार सीटें वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं आरक्षित रहती हैं.

मुंबईः रेलवे स्टेशन पर शर्मनाक हरकत, आदमी ने जबरदस्ती लड़की को चूमा

UP: सनकी बेटे ने काटी पिता की गर्दन फिर फेवीक्विक से जोड़ने लगा

Tags

Advertisement