टिकट लेते वक्त लंबी कतारों से अब यात्रियों को मिलेगी निजात, रेलवे ने शुरू की ये सुविधा

नई दिल्ली। यात्रियों को अब टिकट लेने के लिए अधिक प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि रेलवे एक ऐसा नियम लाया है जिससे आपका समय भी बचेगा और टिकट लेने के दौरान होने वाली समस्याओं से भी निजात मिलेगी।

अब मिलेगी यह खास सुविधा

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने वेटिंग और लंबी कतारों से मुक्त करते हुए टिकट की नई सुविधा शुरू की है। इसके तहत रेल यात्री अब पेटीएम, फोनपे, फ्रीचार्ज जैसे यूपीआई आधारित मोबाइल एप से क्यूआर कोड स्कैन कर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों पर यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास के नवीनीकरण के लिए डिजिटल भुगतान कर सकेंगे।

ऐसे लेे सकेंगे टिकट

नई सुविधा में यात्री आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के लिए डिजिटल लेनदेन के माध्यम से भुगतान भी कर सकेंगे। यात्री इसके जरिए एटीवीएम स्मार्ट कार्ड भी रिचार्ज कर सकते हैं। रेलवे की ओर से इस सुविधा को शुरू करने के मौके पर यात्रियों से डिजिटल मोड में ज्यादा से ज्यादा भुगतान करने और लंबी कतारों से निजात दिलाने की अपील की।।ऐसे स्टेशनों पर रेलवे बोर्ड को अक्सर यात्रियों से टिकट लेने के लिए घंटों लाइन में लगने की शिकायत मिलती थी। कई बार स्टेशनों पर लंबी कतारों के कारण यात्री ट्रेन पकड़ पाने में विफल हो जाते थे।

इन स्टेशनों पर शुरू हुई सुविधा

पहले चरण में इसे कुछ स्टेशनों पर शुरू किया गया है। धीरे-धीरे यात्री देश भर के सभी स्टेशनों पर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे स्टेशनों पर लगे एटीवीएम में सभी सेवाओं के लिए यूपीआई क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है। क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री फोन के जरिए डिजिटल पेमेंट कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा यात्री इसका इस्तेमाल एवीटीएम स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने के लिए भी कर सकते हैं। इसे स्कैन करने और भुगतान करने के बाद यात्रियों को तुरंत उनके गंतव्य तक का टिकट मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें;-

यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश, जानिए खास बातें, कहां कितना खर्च हो रहा है पैसा ?

Tags

Indian RailwaysIRCTCnationalNational News national news hindi newsnewsQR CodeQR code for paymentQR code ticketsrail apprail tickets
विज्ञापन