कोयंबटूर/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी और आरएसएस के बीच अनबन की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी सार्वजनिक मंचों पर ऐसे बयान दिए जिससे लगा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बीच सब-कुछ ठीक नहीं है. इस बीच संघ ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को तलब किया है. बताया जा रहा है कि नड्डा संघ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुंच चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तमिलनाडु के कोयंबटूर आरएसएस की समन्वय बैठक में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह पार्टी के कामकाज से जुड़ी हुई जानकारी भी संघ को देंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में संघ बीजेपी अध्यक्ष के साथ मिलकर आगे का रोड मैप तैयार करेगा. इसके अलावा लोकसभा चुनाव परिणाम और आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा होगी.
बता दें कि आरएसएस एक सांस्कृतिक संगठन है. उसके कई और संगठन हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हैं जैसे मजदूरों के लिए भारतीय मजदूर संघ, किसानों के लिए भारतीय किसान संघ, छात्रों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद. इसी तरह भाजपा भी संघ की राजनीतिक शाखा बताई जाती है. समन्वय बैठक के दौरान संघ अपने सभी अनुषांगिक संगठनों से भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा करता है.
मोहन भागवत को जान का खतरा! मोदी सरकार ने रातों-रात उठाया ये बड़ा कदम
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…