नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 5वां दिन है. आज तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा मामले पर लोकसभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट के पेश होने के बाद समिति सिफारिश के आधार पर मोईत्रा की लोकसभा सदस्यता को खत्म करने का प्रस्ताव लाया जा सकता है. इस दौरान विपक्षी दल रिपोर्ट पर मतों के विभाजन की मांग कर सकते हैं. इस वजह से भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी उन्हें सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है.
इस बीच संसद पहुंचीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि मां दुर्गा आ गई हैं, अब देखेंगे… जब नाश मनुज पर छाता है, पहले उसका विवेक मर जाता है. उन्होंने (बीजेपी) वस्त्रहरण शुरू किया है. अब सभी महाभारत का रण देखेंगे.
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा कैश-फॉर-क्वेरी मामले में फंसी हैं. विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली कमेटी ने बीते 9 नवंबर को एक मीटिंग में मोइत्रा को निचले सदन (लोकसभा) से निष्कासित करने की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट को तैयार किया था. समिति के 6 सदस्यों ने इस रिपोर्ट के समर्थन में मतदान किया था. बता दें कि महुआ मोइत्रा को लोकसभा से तभी निष्कासित किया जा सकता है जब सदन समिति की सिफारिश के पक्ष में मतदान करे.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…