Advertisement

अब गलती की है तो… अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सीएम रेवंत का बड़ा बयान

पुष्पा-2 के एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि इससे पहले हैदराबाद की लोअर कोर्ट ने एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

Advertisement
अब गलती की है तो… अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सीएम रेवंत का बड़ा बयान
  • December 13, 2024 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

हैदराबाद/नई दिल्ली। पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बड़ा बयान दिया है। सीएम रेवंत ने कहा है कि अल्लू को थियेटर जाने से पहले पुलिस को जानकारी देने चाहिए थी। अब महिला की मौत हुई है तो कार्रवाई होगी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है।

अल्लू को हाईकोर्ट से मिली जमानत

पुष्पा-2 के एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि इससे पहले हैदराबाद की लोअर कोर्ट ने एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। मालूम हो कि पुष्पा-2 प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद शुक्रवार दोपहर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

क्यों हुई थी गिरफ्तारी… जानें मामला

4 दिसंबर को हुई फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इसी बीच, अल्लू अर्जुन की उपस्थिति के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मृतका के परिवार ने घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

पति ने ठहराया अल्लू को जिम्मेदार

मृतका के पति भास्कर ने घटना के लिए अल्लू अर्जुन और उनकी टीम को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अगर थिएटर में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होती, तो यह हादसा टल सकता था। इसके साथ ही भास्कर ने बताया कि उनका बेटा अल्लू अर्जुन का बड़ा फैन है, जिसके चलते वह फिल्म देखने गए थे। हालांकि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद यह सवाल उठ रहा है कि इस मामले में अल्लू अर्जुन को कसूरवार क्यों माना जा रहा है. अल्लू अर्जुन के फैंस का मानना है इसका जिम्मेदार केवल थिएटर प्रबंधन है.

ये भी पढ़ें:

हो सकता है आजीवन कारावास! अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, देखकर रोने लगी पत्नी

Advertisement