Advertisement

इस जेल में अब कैदियों को मिलेगी गरमा गरम रोटियां

फरीदाबाद के कैदियों को अब गरमा गरम रोटियां खाने को मिलेंगी. जेल प्रबंधन ने जेल में रोटियां बनवाने के लिए 11 लाख रुपये की मशीन खरीदी हैं. इस मशीन से 3 घंटे में 12 हजार रोटियां बनाई जाएंगी.

Advertisement
faridabad jail
  • April 19, 2018 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

फरीदाबाद. दिल्ली से सटे फरीदाबाद के जेल के कैदियों को अब गरमा गरम रोटी परोसी जाएंगी. जेल में बंद करीब ढाई हजार कैदियों के लिए सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है. जिसके लिए सरकार की तरफ से कैदियों के लिए करीब 11 लाख रुपए की लागत से रोटी बनाने की मशीन मंगवाई गई है. इस मशीन के जरिए कैदियों को गरम गरम रोटियां परोसी जांएगी. फरीदाबाद जेल में पूर्व वरिष्ठ आईएएस और हरेरा के चेयरमैन के.के. खंडेलवाल ने इस मशीन का उद्घाटन किया.

कैदियों को मिलने वाले खाने पर कई बार सवाल उठते नजर आए हैं. खराब गुणवता के भोजन की वजह से अक्सर कैदियों की तबीयत भी खराब हुई है. फरीदाबाद जेल में उठाए गए इस सराहनीय कदम की हर जगह प्रशंसा की जा रही है. रोटी बनाने वाली मशीन का उद्घाटन के मौके पर जेल सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार, DSP जेल संदीप शर्मा, DSP जेल सचिन कौशिक के अलावा जेल कर्मचारी भी मौजूद रहे.

जेल मे लगाई गई इस मशीन से 1 घंटे में करीब 4 हजार रोटियां बनाई जा सकेंगी. इस मशीन से कैदियों को तो गरमा गरम रोटियां मिलेगी साथ ही जेल में रोटियां बनाने में भी कम समय खर्च होगी. फरीदाबाद जेल में मौजूद कैदियों के हिसाब से एक वक्त में 12 हजार रोटियों आवश्यता होती है. जेल में लगाई गई इस मशीन से 3 घंटे में इतनी रोटियां बना ली जाएंगी.

विवादों के बाद कपिल शर्मा का आया बयान, कहा- खुद के लिए चाहता हूं थोड़ा समय, जल्द करूंगा दमदार वापसी

जस्टिस लोया केस: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ और संबित पात्रा

Tags

Advertisement