नई दिल्ली: करीब 2 महीने से भीषण प्रदूषण झेल रहे दिल्लीवासियों के लिए बुधवार (4 दिसंबर) बड़ी राहत लेकर आया। बुधवार (4 दिसंबर 2024) को दिल्ली में लोगों ने 50 दिन बाद साफ हवा में सांस ली। इस दौरान हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई, जिससे लोगों को प्रदूषण से राहत मिली. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ट्रायल लैंडिंग की तारीख तीन बार टल चुकी है, इसलिए अगर 17 अप्रैल तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन करना है तो 15 दिसंबर तक ट्रायल लैंडिंग शुरू करनी होगी, नहीं तो एयरपोर्ट के उद्घाटन की डेडलाइन खत्म हो जाएगी बदलना होगा.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 178 दर्ज किया गया, जो मंगलवार को 268 था. इससे पहले 15 अक्टूबर को AQI 198 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया था. इससे पहले 15 अक्टूबर को AQI 198 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया था. आईएमडी के मुताबिक, साफ हवा के साथ दिन का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ट्रायल लैंडिंग की तारीख 30 नवंबर थी लेकिन डीजीसीए से एनओसी न मिलने के कारण ट्रायल लैंडिंग की तारीख टाल दी गई, जिसके बाद अब तारीख 15 दिसंबर तय की गई है. अगर डीजीसीए ने 15 दिसंबर तक अपनी औपचारिकताएं पूरी कर ट्रायल लैंडिंग की इजाजत नहीं दी तो एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख में बदलाव किया जा सकता है.
बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने अपनी शादी की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा, ‘हां, मैं 22 दिसंबर को शादी कर रही हूं…’ इस बयान के बाद उनके फैंस और मीडिया के बीच शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सिंधु ने अपनी शादी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि यह बेहद खास और खुशियों से भरी नई शुरुआत होगी.
झारखंड में आज हेमंत सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. नए मंत्रियों को आज दोपहर 12.30 बजे राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी. इस बार सोरेन कैबिनेट में क्षेत्रीय, जातीय समीकरण और महिला समीकरण को भी ध्यान में रखा जा सकता है. इतना ही नहीं सीएम हेमंत सोरेन नये चेहरों को भी मौका दे सकते हैं. साथ ही पुराने चेहरों पर फिर से भरोसा किया जा सकता है. हालांकि, किस पार्टी से कितने मंत्री बनेंगे इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. इससे पहले 28 नवंबर को राज्य में हुए शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत सोरेन ने ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
मणिपुर हिंसा पर पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने कहा कि मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उत्तर-पूर्व से होने के कारण हमें इससे दुख पहुंचता है.’ हम केवल आशा और प्रार्थना करते हैं कि शांति आये। मणिपुर एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है. इसमें पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. मुझे उम्मीद है कि राज्य और केंद्र सरकारें समुदाय के साथ मिलकर काम करेंगी और शांति वापस लाएंगी क्योंकि यही सबसे महत्वपूर्ण बात है।
Also read…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…