Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब गाड़ी चलाने के साथ किया गूगल मैप का इस्तेमाल तो कटेगा चालान

अब गाड़ी चलाने के साथ किया गूगल मैप का इस्तेमाल तो कटेगा चालान

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि उन्हें ट्रैफिक हेल्पलाइन पर कई शिकायतें मिल चुकी हैं जिसमें लोगों ने कहा है कि ड्राइविंग के दौरान गूगल मैप देखने को कानूनन जुर्म बनाया जाए. जिसके बाद से ट्रैफिक पुलिस ने गूगल मैप का इस्तेमाल रोकने का फैसला लिया है.

Advertisement
गूगल मैप
  • March 8, 2018 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. यूं तो आज के समय में रास्तों के जानने के लिए गाड़ी चलाने के साथ-साथ गूगल मैप का प्रयोग आम बात है. कोई अंजान शहर जा रहा हो तो मानो गूगल मैप का ही भरोसा है. लेकिन चंडीगढ़ अगर पुलिस अब किसी ड्राइवर को गूगल मैप इस्तेमाल करते हुई पकड़ा तो ट्रैफिक नियमों के मुताबिक उसपर चालान किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ड्राइविंग के वक्त  गूगल मैप का इस्तेमाल कई हादसों को दावत भी देता है. इसको लेकर पुलिस को कई शिकायतें भी मिल चुकीं हैं. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि उन्हें ट्रैफिक हेल्पलाइन पर कई शिकायतें मिल चुकी हैं जिसमें लोगों ने कहा है कि ड्राइविंग के दौरान गूगल मैप देखने को कानूनन जुर्म बनाया जाए. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. ये नियम कैब और निजी ड्राइवरों पर भी लागू होगा और पकड़े जाने पर चालान कटेगा. इसके साथ ही ड्राइवर का लाइसेंस भी सस्पेंड करने की सिफारिश करने पर विचार कर रही है. बता दें कि दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु और चंडीगढ़ जैसे कई बड़े शहरों में कैब ड्राइवर लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं.

यानि अब पुलिस गूगल मैप यूज करने पर पुलिस उसी तरह चालान करेगी जैसा गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करते हुए करती है.  इस मामले में पुलिस चालान के बाद लाइसेंस सस्पेंड करने पर भी विचार कर सकती है. हालांकि चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि गाड़ी साइड कर गूगल मैप देखने में कोई दिक्कत नहीं है. पुलिस अब कैब चालकों द्वारा हुए दुर्घटनाओं का डाटा भी खंगाल रही है.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बाइक पर मारी लात, बैलेंस बिगड़ने से प्रेगनेंट महिला की मौत

दिल्ली में युवक को पीट रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के वायरल वीडियो पर स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने दी यह सफाई

कार में नहीं लगाई सीट बेल्ट, पुलिस ने काटा चालान तो कैब ड्राइवर ने खुद को किया आग के हवाले

 

Tags

Advertisement