पटना/नई दिल्ली: बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर ने एंट्री कर ली है. बुधवार को पटना के वेटरनरी ग्राउंड में उन्होंने अपनी पार्टी जन सुराज को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया. दलित समुदाय से आने वाले मनोज भारती को उन्होंने पार्टी का पहला कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया है. इस दौरान प्रशांत किशोर ने कई बड़े ऐलान भी किए. जिसमें बुजुर्गों को हर महीने 2 हजार रुपए पेंशन देने का ऐलान शामिल है.
बता दें कि बिहार में इस वक्त वृद्धा पेंशन 400 रुपये है. बाकी राज्यों से तुलना करें तो यूपी में 1000 रुपये, हरियाणा में 3000, राजस्थान और गुजरात में 1500 रुपये वृद्धा पेंशन मिलती है. प्रशांत किशोर कई बार बिहार में बुजुर्ग पेंशन कम मिलने का मुद्दा उठा चुके हैं.
ऐसे में उनके द्वारा यह ऐलान किया जाना कि जन सुराज के सरकार में आने पर पेंशन को 2 हजार रुपये कर दिया जाएगा, इससे बिहार की सियासत में हलचल पैदा हो गई है. अगर 2025 के चुनाव में वृद्धा पेंशन मुद्दा बना तो सत्ताधारी बीजेपी-जेडीयू और विपक्षी राजद को भी वृद्धा पेंशन बढ़ाने की बात करनी पड़ेगी.
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हम 2025 तक नहीं रुकेंगे, 2024 में ही हम बिहार के दूसरे राजनीतिक दलों का हिसाब कर देंगे. मालूम हो कि नवंबर-2024 में बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव होना है. इन सीटों में तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज शामिल हैं. प्रशांत किशोर की घोषणा के बाद अब साफ है कि इन सभी सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जन सुराज अपने कैंडिडेट को उतारेगी.
बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव लड़ेंगे PK, इस दलित नेता को बनाया पार्टी अध्यक्ष
ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तानियों की गूगल सर्च लिस्ट कह रही है. गूगल…
औरंगजेब के परिवार का एक शख्स कोलकाता के पास रिक्शा चलाता था. यदि उसने कभी…
कानपुर के भौती गांव में धर्म परिवर्तन के चलते एक नाबालिग लड़के के घर छोड़कर…
सुप्रीम कोर्ट ने क्रेडिट कार्ड के विलंब भुगतान शुल्क को लेकर National Consumer Disputes Redressal…
जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कई…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कुछ ही घंटों के भीतर दो युवतियों द्वारा आत्महत्या…