Inkhabar logo
Google News
यात्रियों के लिए खुशखबरी: ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर अब खाते में वापस आएंगे पूरे पैसे

यात्रियों के लिए खुशखबरी: ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर अब खाते में वापस आएंगे पूरे पैसे

नई दिल्ली: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. आपने कहीं जाने के लिए अपना रिजर्वेशन करा रखा है तो अब ट्रेन का टिकट कैंसिल कराने पर खाते में पूरा पैसा वापस आ जाएगा. रेलवे की ओर से इसके लिए नियम बनाए गए हैं तो आप टिकट कटाने से पहले इन नियमों के बारे में जरूर जान लें. आइए आपको बातते हैं…

AC क्लास के क्या हैं नियम

AC क्लास या फिर एग्जिक्युटिव क्लास के टिकट को 48 घंटे पहले कैंसिल कराते हैं तो आपके टिकट की राशि में से 240 रुपये काट कर शेष रुपये आपके खाते में वापस कर देते है. इसके अलावा यदि आपने एसी-2 टियर का टिकट करा रखा है तो इस स्थिति में आपके टिकट की राशि में से 200 रुपये कटकर शेष रुपये वापस हो जाएंगे. वहीं AC 3 टियर में टिकट कराने पर आपके टिकट की राशि में से 180 रुपये काटकर शेष बकाया राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

स्लीपर क्लास की टिकट रद्द करने पर कितनी राशि होती है कट

अगर आपने स्लीपर क्लास का टिकट करवा रखा है और किसी कारणवश 48 घंटे से पहले रद्द कराते हैं तो इस स्थिति में आपके टिकट की राशि में से 120 रुपये चार्ज के रुप में काट लिए जाते हैं. वहीं सेकेंड क्लास में सिर्फ 60 रुपये कैंसिलेंशन चार्ज के रूप में काटते हैं।

किस स्थिति में मिलेगा वापस पूरा पैसा?

अगर ट्रेन अपने तय समय से 3 घंटे से ज्यादा देर होती है और इस स्थिति में अपनी टिकट को रद्द कराते हैं तो आपके खाते में टिकट की पूरे पैसे मिलते हैं. इस स्थिति में रेलवे आपसे किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेता है. वहीं वेटिंग लिस्ट में टिकट होने की स्थिति में अगर आप ट्रेन के रवाना होने के 30 मिनट पहले टिकट रद्द करवाते हैं तो आपको खाते में पूरी राशि मिल जाती है.

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Tags

how to book train ticket in phonepehow to book train tickets online in indiaIRCTC Ticket Bookingixigo train ticket bookingixigo train ticket booking kaise kareonline train ticketonline train ticket bookingpaytm train ticketphonepe se train ticket kaise book karephonepe train ticket bookingphonepe train ticket kaise book karetraintrain tickettrain ticket bookingtrain ticket booking onlinetrain ticket kaise book kareTrain tickets
विज्ञापन