अब अयोध्या में हारेंगे अखिलेश! मायावती ने चला ऐसा दांव, बीजेपी की बांछे खिल गईं

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में अयोध्या (फैजाबाद) सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय रही है. इस सीट से जीत दर्ज करने वाले सपा नेता अवधेश प्रसाद अब दिल्ली की राजनीति में जाना-पहचाना नाम हैं. राहुल से लेकर उद्धव तक सब उन्हें मान-सम्मान दे रहे हैं. आम चुनाव के बाद अब अयोध्या में विधानसभा का उपचुनाव होना है.

दरअसल, अवधेश सांसद बनने से पहले मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक थे. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. अब यहां पर उपचुनाव होना है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस उपचुनाव को भी जीतकर बीजेपी पर और हावी होना चाहते हैं. लेकिन इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने ऐसा दांव चला है, जिससे सपा के मिल्कीपुर जीतने की संभावनाओं पर पानी फिर सकता है.

मायावती ने किया ये ऐलान

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार-18 अगस्त को मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया. बसपा ने रामगोपाल कोरी को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर दलित समुदाय की अच्छी खासी संख्या है. ऐसे में बसपा द्वारा एक मजबूत दलित प्रत्याशी को उतारना सपा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. मालूम हो कि 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से सपा नेता अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी.

अवधेश का गढ़ है मिल्कीपुर

गौरतलब है कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट, जहां पर कुछ दिनों बाद उपचुनाव होना है वो सपा सांसद अवधेश प्रसाद का गढ़ है. अवधेश को सपा ने इस सीट का प्रभारी बनाया है. वे यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं. 2012 में इस सीट से जीतकर अवधेश राज्य की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे. हालांकि, 2017 के चुनाव में उन्हें हार झेलनी पड़ी. बीजेपी के गोरखनाथ बाबा ने उन्हें मात दी थी. लेकिन इसके बाद 2022 में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अपनी सीट फिर से जीत ली. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से वे सांसद बने.

यह भी पढ़ें-

बहुत हुआ भाईचारा! अब अखिलेश से सीधे जंग की तैयारी में राहुल, किया ये बड़ा ऐलान

Tags

akhilesh yadavAyodhyaCM Yogiinkhabarmayawatiuttar pradeshअखिलेश यादवअयोध्याइनखबरउत्तर प्रदेश
विज्ञापन