नई दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई है। इस बिल पर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ, लेकिन सरकार इसे पास कराने में कामयाब रही। गुरुवार, 3 अप्रैल को राज्यसभा में इस बिल पर करीब 12 घंटे तक बहस चली, जिसके बाद देर रात 2:32 बजे मतदान हुआ। वोटिंग में 128 सांसदों ने बिल के समर्थन में वोट दिया, जबकि 95 सांसदों ने विरोध किया।
पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
राज्यसभा से बिल पास होने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर चार ट्वीट किए और इसे सामाजिक व आर्थिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने लिखा,
“वक्फ संशोधन विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का संसद से पास होना पारदर्शिता और सबके विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय है। इससे खासतौर पर उन लोगों को लाभ मिलेगा जो अब तक पीछे रह गए थे और न तो उन्हें सुना गया और न ही अवसर मिले।”
पीएम मोदी ने उन सभी सांसदों और नागरिकों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस बिल को लेकर समितियों को अपने सुझाव भेजे। उन्होंने कहा कि “यह दिखाता है कि लोकतंत्र में खुली बातचीत कितनी महत्वपूर्ण है।”
कैसे पड़े दोनों सदनों में वोट?
राज्यसभा में बिल के समर्थन में 128 वोट, विरोध में 95 वोट और लोकसभा में बिल के समर्थन में 288 वोट, विरोध में 232 वोट। अब यह विधेयक राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, उनकी स्वीकृति मिलते ही यह कानून का रूप ले लेगा।
यह भी पढ़ें: