Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अंदर कुछ और बाहर कुछ नहीं.. साफ दिल से एकजुट हो विपक्ष- महाबैठक में बोले राहुल गांधी

अंदर कुछ और बाहर कुछ नहीं.. साफ दिल से एकजुट हो विपक्ष- महाबैठक में बोले राहुल गांधी

पटना। बिहार की राजधानी पटना में आज 15 विपक्षी दलों की महाबैठक चल रही है. इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, नीतीश कुमार और लालू यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. इस बीच मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी […]

Advertisement
(कांग्रेस नेता राहुल गांधी)
  • June 23, 2023 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार की राजधानी पटना में आज 15 विपक्षी दलों की महाबैठक चल रही है. इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, नीतीश कुमार और लालू यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. इस बीच मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी एकता बहुत जरूरी है. हम सभी को साफ दिल से एकजुट होना पड़ेगा. सारी बात आमने-सामने और साफ-साफ हो, यह नहीं कि अंदर कुछ और बाहर कुछ और कहा जाए.

बड़ा दिल दिखाना होगा- ममता बनर्जी

महाबैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कांग्रेस के रवैये पर सवाल उठाया है. ममता ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पार्टी का रवैया ठीक नहीं है. कांग्रेस के नेता लगातार हमारी सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सभी विपक्षी दलों को एकजुट करना है तो सबको बड़ा दिल दिखाना होगा. आपस में लड़ने से हमें कुछ हासिल नहीं होगा, इससे सिर्फ बीजेपी को फायदा होगा.

 

पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक

Advertisement