Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वायु प्रदूषण से दिमाग को खतरा, मैथ्य स्किल भी होती है कमजोरः स्टडी

वायु प्रदूषण से दिमाग को खतरा, मैथ्य स्किल भी होती है कमजोरः स्टडी

वायु प्रदूषण ना केवल फेफड़ो, हृदय पर बुरा असर डालता है बल्कि यह दिमाग को नुकसान पहुंचाता है और आपकी मैथ्य और बर्वल स्किल पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है. नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस में छपी याले और पेकिंग यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है.

Advertisement
air pollution
  • August 28, 2018 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः वायु प्रदूषण ना केवल हृदय और फेफड़ों को ही नहीं बल्कि दिमाग को भी नुकसान पहुंचाता है साथ ही आपकी मैथ्य स्किल पर भी बुरा प्रभाव डालता है.  नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस में छपी याले और पेकिंग यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार ज्यादा समय तक वायु प्रदूषण की जद में रहने दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है. स्टडी के अनुसार इसका असर उसके मैथ्य स्किल पर भी पड़ता है. इसकी जानकारी वाशिंगटन बेस्ड इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट ने प्रेस रिलीज जारी कर दी. इसका प्रभाव महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों पर ज्यादा गंभीरता से होता है, खासतौर से बुजुर्गों पर इसका असर होता है. 

इस रिपोर्ट के ऑथर जिआबो झांग ने बताया कि करीब 32,000 चाइनीज लोगों में इस बात को लेकर सर्वे किया गया साथ ही ये ध्यान रखा गया कि वे वायु प्रदूषण की जद में कितना समय रहे हैं. जिसके बाद सामने आया कि वायु प्रदूषण की वजह से लोगों की मैथ्य सॉल्व करने में और बोल में भी दिक्कत होती है. इसका असर महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा होता है उसमें जो कम शिक्षित लोग हैं उन लोगों में इसका असर ज्यादा होता है. सीनियर ग्रीनपीस इंडिया कैंपेनर सुनील दहिया कहा कि भारत में भी प्रदूषण की हालत चीन के जैसी ही है.

उन्होंने बताया कि यहां भी चीन की तरह ही वायु प्रदूषण लोगों के सेहत पर असर डालता है.बता दें कि एक स्टडी में सामने आया है कि वायु प्रदूषण ना केवल आपके हृदय, फेफड़ों पर असर डालता है बल्कि दिमाग को काफी नुकसान पहुंचाता है. जिसका असर आपकी मैथ्य औऱ बर्वल स्किल पर पड़ सकता है. 

यह भी पढ़ें- दिवाली में पटाखा बैन पर सुप्रीम कोर्ट बोला- लोगों को साथ लाने के लिए पटाखे की जरूरत नहीं

दिल्ली-एनसीआर में कम हुआ वायु प्रदूषण, एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार से दुरुस्त हुई हवा की सेहत

 

 

Tags

Advertisement