दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भी हुए साइबर ठगी का शिकार

नई दिल्ली: डिजिटल युग में साइबर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल से पिछले साल 34 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई थी. फ्रॉड करने वाले लोगो का हौसला इस प्रकार बढ़ गया है कि सीएम की बेटी के अलावा उन्होंने दिल्ली पुलिस […]

Advertisement
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भी हुए साइबर ठगी का शिकार

Girish Chandra

  • May 27, 2022 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: डिजिटल युग में साइबर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल से पिछले साल 34 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई थी. फ्रॉड करने वाले लोगो का हौसला इस प्रकार बढ़ गया है कि सीएम की बेटी के अलावा उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को भी साइबर ठगी का शिकार बना लिया। फ्रॉड करने वाले लोगों ने पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के अकाउंट से 40 हजार रुपए उड़ा दिए . यह खुलासा खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने किया है. उन्होंने लोगों को साइबर ठगी से आगाह करते हुए बताया कि बीएसएफ में रहने के दौरान वह साइबर ठगी का शिकार हुए थे. ठगों ने महज 1 घंटे के भीतर उनके अकाउंट से 40 हजार उड़ा लिए थे.

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने अपने साथ हुई साइबर ठगी के बारे में बताया कि जब वह BSF में रहते हुए एक कार्यक्रम के दौरान अहमदाबाद गए थे और वहां से लौट रहे थे. इसी दौरान उनके मोबाइल फ़ोन पर अचानक आधार कार्ड वेरिफिकेशन का मैसेज आना शुरू हुआ. जब तक वे कुछ समझ या देख पाते, तब तक 1 घंटे के भीतर 40 हजार निकल गए. दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने इस मामले की छानबीन कराई तो ठगों का बड़ा नेटवर्क सामने आया, जो cyber फ्रॉड में ही लोगों को ठगा करते थे. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना बताया कि हैरानी की बात ये है कि पकड़े गए साइबर अपराधी पढ़े-लिखे भी नहीं थे. दरअसल, ये बात पुलिस कमिश्नर ने पश्चिमी दिल्ली जिले में साइबर थाना के उद्घाटन के वक़्त लोगों के साथ साझा की.

इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने लोगों को आगाह किया कि इन दिनों जब भी कोई ऑनलाइन लेन-देन या इस तरह का काम करें, जिसमें आधार कार्ड पैन कार्ड देना पड़े, तो उसकी पूरी तहकीकात पहले कर लें, क्योंकि उनके अनुसार इस ठगी का शिकार कोई भी हो सकता है. इसलिए जरूरत है तो बस सतर्क और सावधान रहने की.

हर्षिता केजरीवाल के खाते से उड़ गए थे 34 हजार रूपये

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की बेटी हर्षिता पिछले साल साइबर ठगी का शिकार हो गई थी. साइबर ठगो ने उनके अकाउंट से 34,000 रूपये उड़ा दिए थे.

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement