Inkhabar logo
Google News
एक दो नहीं, आज है हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत 13 राज्यों का स्थापना दिवस, पीएम ने दिया खास संदेश

एक दो नहीं, आज है हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत 13 राज्यों का स्थापना दिवस, पीएम ने दिया खास संदेश

नई दिल्लीः देश में आज का दिन बेहद खास और यादगार है। आज एक दो नहीं बल्कि एक साथ 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का स्थापना दिवस है। पीएम मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर संबंधित राज्यों के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी का संदेश

पीएम ने लिखा कि छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर सभी लोगों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि गौरवशाली लोक परंपरा और आदिवासी संस्कृति के अद्भुत संगम से सुशोभित यह राज्य विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे।

हरियाणा का जिक्र करते हुए पीएम ने लिखा कि अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाने वाला हमारा हरियाणा हमेशा से ही देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है। राज्य के स्थापना दिवस पर मैं यहां की प्रगति में भागीदार अपने सभी भाई-बहनों को हार्दिक बधाई देने के साथ ही उनके सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के लिए विख्यात हमारे हरियाणा ने देश के विकास में हमेशा अहम योगदान दिया है। राज्य के स्थापना दिवस पर यहां की प्रगति में भागीदार अपने सभी भाई-बहनों को हार्दिक बधाई देने के साथ ही मैं उनके सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2024


पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि प्राकृतिक संपदा और सांस्कृतिक विरासत से भरपूर यह राज्य हर क्षेत्र में विकास के नए मानक स्थापित करता रहे। पीएम मोदी ने दक्षिण के राज्यों को भी संदेश दिया। पीएम ने लिखा, “केरल पिरवी के लिए शुभकामनाएं! केरल राज्य अपने मनमोहक परिदृश्यों, जीवंत परंपराओं और मेहनती लोगों के लिए जाना जाता है।

उन्होंने कहा, केरल के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। आने वाले समय में राज्य के लोग इसी तरह प्रगति करते रहें। प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि कन्नड़ राज्योत्सव एक बहुत ही खास अवसर है, जो कर्नाटक की अनुकरणीय संस्कृति और परंपराओं को पहचान देता है। इस राज्य को ऐसे उत्कृष्ट लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है जो सभी क्षेत्रों में विकास और नवाचार को आगे बढ़ा रहे हैं। कर्नाटक के लोगों को हमेशा खुशियाँ और सफलता मिले।

स्थापना दिवस पर राहुल का ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, पुडुचेरी, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के लोगों को आज उनके स्थापना दिवस पर बधाई। ये जीवंत संस्कृतियां, विविध भाषाएं, समृद्ध इतिहास और स्थायी परंपराएं भारत की ताकत का मूल हैं और हमारे राष्ट्र को इसकी लचीलापन प्रदान करती हैं।

Greetings to the people of Andhra Pradesh, Andaman and Nicobar, Chhattisgarh, Chandigarh, Delhi, Haryana, Karnataka, Kerala, Madhya Pradesh, Punjab, Puducherry, Tamil Nadu, and Lakshadweep on their Foundation Day today.

These vibrant cultures, diverse languages, rich histories,…

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 1, 2024

Also Read- प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग मामले में 1 गिरफ्तार, दूसरा फरार

Tags

delhi foundation dayharyana foundation dayhindi newsinkhabarkerala foundation dayPM modiPunjab NewsRahul Gandhi
विज्ञापन