Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आतंकी नहीं है हर मुस्लिम! मीडिया के सामने अपर्णा यादव ने किसे सुनाई खरी-खोटी

आतंकी नहीं है हर मुस्लिम! मीडिया के सामने अपर्णा यादव ने किसे सुनाई खरी-खोटी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने बुधवार को आखिरकार महिला आयोग के उपाध्यक्ष का पद ग्रहण कर लिया. अपर्णा उप-मुख्यमंत्री नम्रता पाठक के साथ दोपहर करीब 12 बजे महिला आयोग के कार्यालय पहुंची और अपना पदभार ग्रहण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते […]

Advertisement
CM Yogi-Aparna Yadav
  • September 11, 2024 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने बुधवार को आखिरकार महिला आयोग के उपाध्यक्ष का पद ग्रहण कर लिया. अपर्णा उप-मुख्यमंत्री नम्रता पाठक के साथ दोपहर करीब 12 बजे महिला आयोग के कार्यालय पहुंची और अपना पदभार ग्रहण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई बड़ी बातें कही.

मैं नाराज नहीं हूं

अपर्णा ने यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष का पद ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं. मैंने पार्टी नेतृत्व के सामने सिर्फ अपनी बात रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी संगठन एक परिवार की तरह है. परिवार में अगर कोई सदस्य अपनी बात रखता है तो इसका ये मतलब नहीं है कि वह नाराज है.

मुस्लिमों पर ये कहा

इसके साथ ही अपर्णा यादव ने सुल्तानपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई भी जाति नहीं होती है. आप देखिए, कितने मुस्लिम आतंकवादी हैं. लेकिन इसका यह कत्तई मतलब नहीं है कि हर मुस्लिम आतंकी होता है. अपर्णा ने कहा कि मंगेश यादव एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-

सीएम योगी का बड़ा फैसला: 10 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में सारी बागडोर अपने पास रखेंगे


Advertisement