Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब और नहीं! बांग्लादेशी हिंदुओं का हाल देख भड़का RSS, रक्षा मंत्री-गृह मंत्री को दो टूक समझाया

अब और नहीं! बांग्लादेशी हिंदुओं का हाल देख भड़का RSS, रक्षा मंत्री-गृह मंत्री को दो टूक समझाया

नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद हिंसक घटनाओं का दौर जारी है. इस दौरान हिंसक भीड़ बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों यानी हिंदुओं को भी निशाना बना रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों से हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की खबरें आ रही हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे […]

Advertisement
Mohan Bhagwat-Bangladesh Violence-Rajnath Singh- Amit Shah
  • August 12, 2024 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद हिंसक घटनाओं का दौर जारी है. इस दौरान हिंसक भीड़ बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों यानी हिंदुओं को भी निशाना बना रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों से हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की खबरें आ रही हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले का असर भारत में दिख रहा है. यहां के हिंदु समुदाय में इसे लेकर काफी गुस्सा है.

इस बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने बांग्लादेशी हिंदुओं की स्थिति पर केंद्र सरकार के बड़े मंत्रियों संग बैठक की है. इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए हैं.

रविवार देर रात बैठक

जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के हालात पर रविवार की देर रात नई दिल्ली में भाजपा और आरएसएस की अहम बैठक हुई. यह मीटिंग रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई. बैठक में बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच हिंदुओं की स्थिति पर चर्चा हुई. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और आरएसएस की ओर से दत्ता जी होसबोले शामिल हुए.

हिंदुओं पर हमले जारी

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लिए किसी बुरे सपने की तरह साबित हुआ है. आरक्षण के विरोध में शुरू हुए छात्र आंदोलन ने प्रधानमंत्री हसीना को सत्ता से तो उखाड़ फेंक दिया लेकिन अब यह अल्पसंख्यक विरोधी आंदोलन बन गया है. अब इस आंदोलन की कमान छात्रों की जगह इस्लामिक कट्टरपंथियों के हाथ में आ गई है. इस्लामी कट्टरपंथी पूरे देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. उनके घर जला रहे हैं, उनकी दुकानों को लूट रहे हैं. उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर रहे हैं और फिर जश्न मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Bangladeshi Hindu: बलात्कार, हत्या, आगजनी.. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर 200 से ज्यादा हमले

Advertisement