नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से बड़ा हादसा हो गया.आक्रोशित छात्र का दावा है कि कोचिंग सेंटर के पानी से भरे बेसमेंट में डूबने से तीन नहीं बल्कि 10 लोगों की मौत हो गई. लाइब्रेरी में आमतौर पर 30 से 35 बच्चे होते थे. अचानक बेसमेंट में तेजी से पानी भरने लगा. छात्र बेसमेंट में बेंचों पर खड़े थे. पानी के दबाव से बेसमेंट में लगा शीशा फटने लगा.
दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक, शाम करीब 7 बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नाम के कोचिंग सेंटर में जलभराव की सूचना मिली. घटना की जानकारी मिलते ही NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची. कोचिंग सेंटर पर राहत और बचाव कार्य जारी है. वन-वे सिंगल एंट्री वाले 12 फीट गहरे बेसमेंट में छात्र डूब गए. बचाव अभियान में MCD भी सहयोग कर रही है. गुस्साए छात्र इस हादसे के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे से नाराज एक छात्र ने कहा कि MCD कहती है कि यह आपदा है लेकिन मैं कहूंगा कि यह पूरी तरह से लापरवाही है. महज आधे घंटे की बारिश में ही यहां घुटनों तक पानी भर जाता है. आपदाएँ कभी-कभी होती हैं. मेरे मकान मालिक ने कहा कि वह बीते 10-12 दिनों से पार्षद से बोल रहे थे कि नालों की सफाई होनी चाहिए, पहली मांग यह है कि दोषियों पर शख्त कार्रवाई हो. घायलों और मृतकों की सही संख्या बताने की तत्काल मांग हो रही है, आपदा प्रबंधन के लोगों ने मुझे बताया कि 8-10 लोग मारे गए हैं.
Also read…
‘एक परिवार, एक पौधा’ रविवार को शिमला में बच्चे, युवा और बुजुर्ग लगाएंगे एक हजार पौधे
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…