दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में पानी भरने से 3 नहीं 10 लोगों की हुई मौत, आक्रोशित छात्र का दावा

दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में पानी भरने से 3 नहीं 10 लोगों की हुई मौत, आक्रोशित छात्र का दावा Not 3 but 10 people died due to water logging in Delhi's IAS coaching centre, claims angry student

Advertisement
दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में पानी भरने से 3 नहीं 10 लोगों की हुई मौत, आक्रोशित छात्र का दावा

Aprajita Anand

  • July 28, 2024 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से बड़ा हादसा हो गया.आक्रोशित छात्र का दावा है कि कोचिंग सेंटर के पानी से भरे बेसमेंट में डूबने से तीन नहीं बल्कि 10 लोगों की मौत हो गई. लाइब्रेरी में आमतौर पर 30 से 35 बच्चे होते थे. अचानक बेसमेंट में तेजी से पानी भरने लगा. छात्र बेसमेंट में बेंचों पर खड़े थे. पानी के दबाव से बेसमेंट में लगा शीशा फटने लगा.

12 फीट गहरे बेसमेंट में डूबे छात्र

दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक, शाम करीब 7 बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नाम के कोचिंग सेंटर में जलभराव की सूचना मिली. घटना की जानकारी मिलते ही NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची. कोचिंग सेंटर पर राहत और बचाव कार्य जारी है. वन-वे सिंगल एंट्री वाले 12 फीट गहरे बेसमेंट में छात्र डूब गए. बचाव अभियान में MCD भी सहयोग कर रही है. गुस्साए छात्र इस हादसे के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

8-10 लोगों की मौत

ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे से नाराज एक छात्र ने कहा कि MCD कहती है कि यह आपदा है लेकिन मैं कहूंगा कि यह पूरी तरह से लापरवाही है. महज आधे घंटे की बारिश में ही यहां घुटनों तक पानी भर जाता है. आपदाएँ कभी-कभी होती हैं. मेरे मकान मालिक ने कहा कि वह बीते 10-12 दिनों से पार्षद से बोल रहे थे कि नालों की सफाई होनी चाहिए, पहली मांग यह है कि दोषियों पर शख्त कार्रवाई हो. घायलों और मृतकों की सही संख्या बताने की तत्काल मांग हो रही है, आपदा प्रबंधन के लोगों ने मुझे बताया कि 8-10 लोग मारे गए हैं.

Also read…

‘एक परिवार, एक पौधा’ रविवार को शिमला में बच्चे, युवा और बुजुर्ग लगाएंगे एक हजार पौधे

Advertisement