नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार को भीषण गर्मी के चलते पूरे दिन लोग बेहाल रहे। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विज्ञान ने कहा कि मंगेशपुर में अधिकतम पारा 47.2 डिग्री सेल्सियस तो नजफगढ़ में 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों ही स्थानों पर पारा सामान्य से कम से कम 7 डिग्री ज्यादा रहा। हालांकि सफदरजंग वेधशाला में पारा 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है और मौसम का अब तक का यह सबसे ज्यादा तापमान है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि शहर में रविवार को और भीषण गर्मी पड़ सकती है तथा इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के कारण 1951 के बाद अप्रैल दूसरी बार सबसे गर्म रहा. महीने का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस महीने के आखिर में शहर के कई हिस्सों में पारा 46 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में चल रही गर्मी और शुष्क पछुआ हवाओं पारे को और ऊपर ले जाएंगे। रविवार को सफदरजंग में इसके 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. उन्होंने कहा ‘पंजाब और हरियाणा के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से मानसून पूर्व गतिविधियों का आगाज होने जिससे लोगों को सोमवार और मंगलवार को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी’. आईएमडी ने कहा कि सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में आंधी आ सकती है।
पेय पदार्थ ज़्यादा लें
हल्के- फुल्के कपड़े पहने
ठंडी तासीर वाली चीजे खाएं
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…