हैदराबाद: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने डीएमके नेता सेंथिल कुमार के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें सेंथिल ने उत्तर भारत के राज्यों को गौमूत्र राज्य बताया था. तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा है कि उत्तर भारतीय राज्य गौमूत्र नहीं गौमुद्रा (गाय का पवित्र प्रतीक) का प्रतिनिधित्व करते हैं.
राज्यपाल तमिलिसाई ने शुक्रवार (8 दिसंबर) को अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी के इवेंट में अपनी बात रखते हुए कहा कि सेंथिल कुमार का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. तमिलिसाई ने कहा कि मैं खुद तमिलनाडु से हूं और मुझे बहुत बुरा लगा जब मेरे ही राज्य के एक सांसद ने कहा कि उत्तरी भारत के राज्य गौमूत्र राज्य हैं.
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई ने आगे कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजकल लोग देश को उत्तर और दक्षिण में बांट रहे हैं. यह विभाजन नहीं होना चाहिए. हर किसी का सम्मान होना चाहिए. इसके साथ ही तमिलिसाई ने कहा कि मैं तो यही कहूंगी कि उत्तरी राज्य गौमूत्र नहीं बल्कि गौमुद्रा राज्य हैं.
बता दें कि इससे पहले डीएमके के लोकसभा सांसद सेंथिल कुमार ने मंगलवार (5 दिसंबर) को संसद में अपनी बात रखते हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद हिंदी भाषा वाले राज्यों को गोमूत्र राज्य कहा था. इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद सेंथिल ने संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह माफी मांगी थी.
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…