पटियाला : हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही ने 200 करोड़ की ठगी के मामले में कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया है. शुक्रवार को अभिनेत्री ने पटियाला हाउस कोर्ट जाकर अपना बयान दर्ज़ करवाया. बता दें, अभिनेत्री खुद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पास पहुंची थी और इस मामले में अपना बयान दर्ज़ करवाने की बात कही थी इसके बाद उनका बयान दर्ज़ किया गया.
गौरतलब है कि इससे पहले भी नोरा कई बार खुद खुलासे कर चुकी है. वह ED की पूछताछ में सहयोग कर रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने खुद खुलासा किया था कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा के जीजा बॉबी को लगभग 65 लाख रुपए की BMW कार गिफ्ट की थी. बता दें, नोरा फतेही का नाम इस केस में सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी से जोड़ा जा रहा है.
जहां अभिनेत्री आरोपी की पत्नी के चेन्नई में बने एक स्टूडियो के फंक्शन में मेहमान के तौर पर शामिल हुई थीं. इसी इवेंट में आने के बदले में उन्हें कई महंगे गिफ्ट्स दिए गए थे. इसके अलावा BMW जैसी लग्जरी कार भी उन्हें गिफ्ट दी गई थी. अभिनेत्री ने बताया था कि उन्होंने खुद वॉट्सऐप के जरिए सुकेश से बात की थी. हालाँकि अभिनेत्री का कहना हैं कि परेशान होने के बाद उन्होंने सुकेश से सभी तरह के संपर्क ख़त्म कर दिए थे.
बता दें, बीते कुछ समय से सुकेश चंद्रशेखर का नाम काफी चर्चा में रहा है. सुकेश पर 200 करोड़ की ठगी का आरोप है. उन्होंने कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को तोहफे और लग्जरी सामान बतौर गिफ्ट्स दिए थे. लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 सेक्शन 50(2) और 50(3) के तहत सुकेश के खिलाफ नोरा का बयान दर्ज़ किया गया था.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…