नई दिल्लीः देशभर में 3G और 4G की सफलता के बाद लोग बड़ी बेसब्री से 5G का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, हाल के वर्षों में इंटरनेट तक आसानी से लोगों की पहुंच और फिर बेहतर स्पीड की ख्वाहिश में लोग अलग-अलग टेलिकॉम कंपनियों के सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और जहां उन्हें बेहतर स्पीड मिलती है, उसका उपभोग करते हैं. इसलिए अब फिनलैंड की स्मार्टफोन कंपनी नोकिया और भारतीय टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने भारत में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग के लिए हाथ मिलाया है. भारती एयरटेल का कहना है कि 5जी टेस्टिंग कर बेहतर नेटवर्क मुहैया करने के लिए हम हमेशा तत्पर हैं. वहीं नोकिया भी फ्रंटहॉल सॉल्यूशन की मदद से एयरटेल का नेटवर्क बेहतर करने की कोशिश करेगी.
मालूम हो कि नोकिया और एयरटेल के संयुक्त प्रयास से अगर 5जी की टेस्टिंग सफल रही तो आगे चलकर न सिर्फ मोबाइल नेटवर्क, बल्कि एयरटेल ब्रॉडबैंड की मदद से लोगों को घरों में भी 5जी नेटवर्क वाली वाई-फाई सुविधाएं मिलने लगेंगी. नोकिया का फ्रंटहॉल सिस्टम बेसबैंड यूनिट और रेडियो को लिंक करता है, जिससे नेटवर्क बेहतर होता है.
उल्लेखनीय है कि स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MCW) की शुरुआत हो चुकी है, जहां सैमसंग, वन प्लस, ओप्पो, वीवो, शाओमी समेत अन्य कई कंपनियां अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मॉडल पेश कर रही हैं और इनमें कई 5जी स्मार्टफोन हैं. अब चुनौतियां टेलिकॉम कंपनियों के लिए बढ़ने वाली है, क्योंकि यूजर बेहतर नेटवर्क वाली टेलिकॉम कंपनियों का सिम इस्तेमाल करना चाहेंगे, जहां एक क्लिक पर उन्हें 4K वीडियो दिख जाए या गूगल पर टच के साथ ही पेज खुल जाए.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया की शल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो…
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…