Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोएडा के DLF और गुरुग्राम के Ambience मॉल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा ‘हर आदमी मारा जाएगा’

नोएडा के DLF और गुरुग्राम के Ambience मॉल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा ‘हर आदमी मारा जाएगा’

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के नोएडा में DLF मॉल और हरियाणा के गुरुग्राम में एंबियंस मॉल को शनिवार को बम की धमकी वाले ईमेल आए। पुलिस और बम निरोधक दस्ते को मॉल में भेजा गया और तलाशी अभियान चलाया गया। एंबियंस मॉल प्रबंधन को एक ईमेल के ज़रिए धमकी मिली, जिसमें भेजने वाले ने दावा […]

Advertisement
नोएडा के DLF और गुरुग्राम के Ambience मॉल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा ‘हर आदमी मारा जाएगा’
  • August 17, 2024 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के नोएडा में DLF मॉल और हरियाणा के गुरुग्राम में एंबियंस मॉल को शनिवार को बम की धमकी वाले ईमेल आए। पुलिस और बम निरोधक दस्ते को मॉल में भेजा गया और तलाशी अभियान चलाया गया। एंबियंस मॉल प्रबंधन को एक ईमेल के ज़रिए धमकी मिली, जिसमें भेजने वाले ने दावा किया कि “इमारत का हर आदमी मारा जायेगा”।

ईमेल में लिखा सब मरने के लायक हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉल प्रबंधन को एक ईमेल मिला, जिसमें कहा गया था कि आज मॉल में बम फटेगा और सभी लोग मर जाएंगे। ईमेल सुबह करीब 9:45 बजे आया, जिसे पढ़ते ही हड़कंप मच गया। मॉल मालिकों को ईमेल की जानकारी दी गई। ईमेल हिडन बोन्स 76 के नाम से आया था। इसमें कहा गया था कि हेलो, मॉल की बिल्डिंग में बम है। यह कुछ देर में फट जाएगा और हर आदमी मारा जाएगा। सब मरने के लायक हैं। मॉल में बम इसलिए लगाया गया है, क्योंकि मैं मरना चाहता हूं। मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है।

मॉल को बैरिकेडिंग कर सील किया

ईमेल पढ़ते ही पुलिस को बुलाया गया। पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कमांडो बम और डॉग स्क्वॉड के साथ अंदर गए और पूरे मॉल को खाली कराया। इलाके को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया। मॉल को सील कर दिया गया और हर कोने की तलाशी ली गई। मामला सामने आते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आपको बता दें अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

Advertisement