नोएडा/नई दिल्ली: किसानों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को ग्रेनो अथॉरिटी पर महापंचायत की. इसके बाद आज वे दिल्ली कूच करेंगे. किसान आज दोपहर करीब 12 महामाया फ्लाईओवर पर इकट्ठा होंगे और फिर यहां से 1 बजे ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए निकलेंगे. उधर, पुलिस की तैयारी किसानों को दिल्ली की सीमा […]
नोएडा/नई दिल्ली: किसानों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को ग्रेनो अथॉरिटी पर महापंचायत की. इसके बाद आज वे दिल्ली कूच करेंगे. किसान आज दोपहर करीब 12 महामाया फ्लाईओवर पर इकट्ठा होंगे और फिर यहां से 1 बजे ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए निकलेंगे. उधर, पुलिस की तैयारी किसानों को दिल्ली की सीमा की तरफ बढ़ने से रोकने की है. मालूम हो कि किसान अपनी मांगें मनवाने के लिए बीते कई दिनों से नोएडा और ग्रेनो अथॉरिटी पर धरना दे रहे हैं.
किसानों को दिल्ली बॉर्डर की ओर से बढ़ने से रोकने के लिए महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर तक कई थानों की पुलिस तैनात की गई है. ऐसे में अब नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर महामाया से लेकर चिल्ला, डीएनडी टोल तक दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक लोगों का ट्रैफिक फंसना तय है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से डायवर्जन प्लान तैयार कर एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है.
पुलिस-प्रशासन की कोशिश है कि शाम के पीक आवर से पहले ही ट्रैफिक को सामान्य कर दिया जाए. इसके लिए जिले में कमिश्नरेट की ओर से गुरुवार के लिए धारा-144 भी लगाई गई है. इसके तहत बिना अनुमति के कहीं पर भी भीड़ जुटने या शांतिभंग की आशंका में पुलिस कार्रवाई कर सकती है.
बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12 बजे से महामाया फ्लाईओवर के पास किसानों का जुटना शुरू हो जाएगा. इसके बाद एक्सप्रेसवे और दिल्ली जाने वाले लोगों का ट्रैफिक फंसना तय है. हालांकि यहां पर सेक्टर-94 चरखा गोलचक्कर से होकर बॉटनिकल गार्डन और फिर न्यू अशोक नगर की ओर से दिल्ली जाया जा सकेगा. अगर किसान चिल्ला की ओर बढ़े तो ट्रैफिक डीएनडी से निकलेगा. वहीं, अगर डीएनडी की ओर बढ़े तो ट्रैफिक चिल्ला बॉर्डर से निकलेगा.