September 17, 2024
  • होम
  • Noida Traffic Advisory: मंगलवार को नोएडा में बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी

Noida Traffic Advisory: मंगलवार को नोएडा में बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी

  • WRITTEN BY: Tuba Khan
  • LAST UPDATED : June 3, 2024, 8:27 am IST

लखनऊ: फूल मंडी के आसपास यातायात का डायवर्जन मंगलवार को मतगणना के दिन चरण 2 में लागू किया जाएगा। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक नोटिफिकेशन आया है. डीसीपी ट्रैफिक अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि सुबह 4 बजे से मतगणना खत्म होने तक फुल मंडी परिसर के आसपास की आंतरिक सड़कों पर मतगणना से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

केवल अधिकारी गणों के वाहनों का रहेगा आवागमन

फूल मंडी तिराहा से सेक्टर 88 कैंट आर.ओ. चौक तक सड़क के दोनों ओर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध रहेगा। इस मार्ग पर केवल आधिकारिक वाहनों को ही अनुमति है। कुलेसरा-हरनंदी पुल तिराहा से तिराहा डीएससी थाना फेस-2 तक तथा ककराला-तिराहा से कुलेसरा-हरनंदी पुल तक सड़क पर दोनों तरफ सभी प्रकार का यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सार्वजनिक सड़कों पर या फूलमंडी के एक किलोमीटर के दायरे में कोई पार्किंग नहीं होगी। अगर कोई वाहन सार्वजनिक सड़क पर खड़ा पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस तरह होगा यातायात

कुलेसरा डीएससी रोड के माध्यम से सूरजपुर से फेज-2 तक यात्रा करने वाले सभी प्रकार के माल वाहन गंदगी वाली सड़क पर खंभे से दाएं मुड़ सकते हैं और औद्योगिक क्षेत्र रोड (इकोटेक 3) के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

भंगेल/जेपी पलाईओवर से गेझा तिराहे होकर सूरजपुर की ओर डीएससी मार्ग पर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन गेझा तिराहा से दाएं यूटर्न कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, परी चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

सभी प्रकार के ट्रक जो नोएडा/सेक्टर 101, सेक्टर 81 से सूरजपुर तक डीएससी मार्ग से चलते हैं और एनएसईजेड तिराहा से रिवर्स होकर लौटते हैं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस तिराहा से सेक्टर 93 तक एनएसईजेड मेट्रो लाइन के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

पंचशील/एल्डिको सेक्टर-93 की ओर से सेक्टर-83 याकूबपुर, सेक्टर-87 नयागांव, सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक, एनएसइजेड/फेज-2 होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन पंचशील अंडरपास/सेक्टर-93 से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे/ परी चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें –

Weather update: राजधानी में फिर बेहाल करेगी चिलचिलाती धूप, पढ़ें IMD का नया अपडेट

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन