नोएडा। नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को आज यानी रविवार को 2.30 बजे गिरा दिया जाएगा. इसे लेकर प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है। ट्विन टावर गिराने का जिम्मा एडिफाइस नाम की कंपनी को मिला है. इसे लेकर प्रशासन ने आस पास रहने वालों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी हैं. बिल्डिंग को ढहाने के दौरान पास की सोसायटी एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज को पूरी तरह से खाली कर दिया गया है. वहीं, टावरों के आसपास एक समुद्री मील का हवाई क्षेत्र भी बंद रहेगा.
जानकारी के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि आज यानी 28 अगस्त को एक समुद्री मील का हवाई क्षेत्र सभी तरह की उड़ानों के लिए कुछ समय तक बंद रहेगा। बता दें कि, एक नॉटिकल मील लगभग 1.8 किलोमीटर के बराबर होता है. नोएडा प्राधिकरण ने लगभग 100 मीटर लंबे ट्विन टावरों के ध्वस्तीकरण को लेकर तैयारी का निरीक्षण किया था. ध्वस्तीकरण के बाद उड़ने वाली धूल को देखते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी सहमति दे दी.
– नोएडा पुलिस ने बीते गुरुवार को सुपरटेक के अवैध टावरों के गिराए जाने को देखते हुए सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कि 26 अगस्त से 31 अगस्त तक शहर के आसमान में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दी थी. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) राम बदन सिंह ने प्रतिबंध आदेश पारित करते हुए इलाके में धारा 144 लगा दी गई है.
– ड्रोन उड़ाने की अनुमति तभी दी जाएगी, जब ध्वस्त किये जाने वाले ट्विन टावरों से इसे करीब 500 मीटर पर उड़ाया जाएगा.
– लोगों, पशु या वाहन को ध्वस्तीकरण जोन के आसपास आने की अनुमति नहीं दी गई है.
– एमराल्ड कोर्ट और आसपास के एटीएस ग्राम सोसाइटी में रहने वाले 5,000 से अधिक लोगों को फ्लैट खाली करना होगा. सुबह 7 बजे से उन्हें अपना घर छोड़ना होगा और शाम 4 बजे करीब तक प्रशासन की अनुमित के बाद ही वह अपने घरों में वापस लौट पाएंगे.
-इसके अलावा आसपास लोगों को मास्क पहनने की भी सलाह दी गई है जिससे वह धूल से बचाव कर सकें.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…