Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ग्रेटर नोएडा: नाबालिग लड़के ने किया सेक्स से इनकार को महिला ने गर्म चिमटे से दाग दिया प्राइवेट पार्ट

ग्रेटर नोएडा: नाबालिग लड़के ने किया सेक्स से इनकार को महिला ने गर्म चिमटे से दाग दिया प्राइवेट पार्ट

ग्रेटर नोएडा में एक शादीशुद महिला सेक्स के लिए हैवान बन गई. दरअसल जब एक 13 साल के नाबालिग लड़के ने उसके साथ सेक्स से इनकार कर दिया तो उसने गुस्साकर लड़के के प्राइवेट पार्ट को गर्म चिमटे से दाग दिया. पीड़ित लड़के की मां का कहना है कि महिला कई बार उसके बेटे का यौन शोषण कर चुकी है.

Advertisement
noida
  • October 10, 2018 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में एक महिला पर नाबालिग लड़के प्राइवेट पार्ट को गर्म चिमटे से दागने का आरोप लगा है. दरअसल लड़के ने महिला के साथ सेक्स से इनकार कर दिया था जिससे बौखलाई महिला ने उसपर चिमटे से हमला किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला छपरौला गांव के रहने वाली है. महिला ने 13 साल के लड़के को जबरदस्ती अपने पास बुलाया और शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगी. जब लड़के ने इससे इनकार किया तो महिला ने उसके प्राइवेट पार्ट को गर्म चिमटे से दाग दिया. पीड़ित लड़के की मां का कहना है कि महिला कई बार उसके बेटे का यौन शोषण कर चुकी है. आरोपी महिला की उम्र 25 से 30 साल है.

मामले में शिकायत दर्ज कर महिला के ऊपर बच्चे को हथियार से चोट पहुंचाने, अगवा करने और आपराधिक मंशा से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं. वह लड़के को फुसलाकर तब अपने घर ले गई थी जब उसके घर पर कोई नहीं था. आरोपी महिला के खिलाफ पॉक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज) के तहत भी केस दर्ज हुआ है. फिलहाल आरोपी महिला फरार है.

गौरतलब है कि शारीरिक संबंध बनाए जान से रोकने पर दरिंदगी का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी कई ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. हालांकि अधिकतर मामलों में पुरुष द्वारा महिला या बच्ची के साथ ऐसी दरिंदगी को अंजाम दिया गया है लेकिन कई बार महिलाओं ने भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है.

यौन शोषण मामले में IFTDA ने जारी किया क्वीन डायरेक्टर विकास बहल के खिलाफ नोटिस

#MeToo पर बीजेपी सांसद उदित राज बोले- भारत में गलत परंपरा की शुरूआत

Tags

Advertisement