Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NOIDA Metro Rail Recruitment 2019: नोएडा मेट्रो एनएमआरसी में जेई, ऑफिस असिस्टेंट और अन्य पदों पर बंपर भर्ती, nmrcnoida.com पर जल्द करें आवेदन

NOIDA Metro Rail Recruitment 2019: नोएडा मेट्रो एनएमआरसी में जेई, ऑफिस असिस्टेंट और अन्य पदों पर बंपर भर्ती, nmrcnoida.com पर जल्द करें आवेदन

NOIDA Metro Rail Recruitment 2019: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने जूनियर इंजीनियर, अकाउंट असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट और विभिन्न पद भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार nmrcnoida.com आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
NOIDA Metro Rail Recruitment 2019
  • August 18, 2019 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. NOIDA Metro Rail Recruitment 2019: नोएडा मेट्रो रेल नौकरियां 2019 के लिए आवेदन करने का समय अब आ गया है. आप 199 BECIL मेट्रो रेल नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल) नोएडा ने नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर, मेंटेनर और अकाउंट्स असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन मांगे हैं.

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 22 जुलाई से 21 अगस्त 2019 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस जॉब के लिए अब तक कई आवेदन आ चुके हैं और जो लगातार आर रहे हैं. सलाह दी जाती है कि अंतिम समय से पहले सभी लोग आवेदन कर लें

नोएडा मेट्रो रेल भर्ती 2019 अधिसूचना महत्वपूर्ण डेट:

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि शुरू – 22 जुलाई 2019
आवेदन FEE के बीच भुगतान किया जाना है – आवेदन की शुरुआत से अंतिम तिथि तक
आवेदन की अंतिम तिथि – 21 अगस्त 2019

नोएडा मेट्रो रेल भर्ती 2019 वैकेंसी डिटेल:

कार्यालय सहायक – 1 पद
स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर – 9 पद
ग्राहक संबंध सहायक – 16 पद
जूनियर इंजीनियर / इलेक्ट्रिकल – 12 पद
जूनियर इंजीनियर / मैकेनिकल – 4 पद
जूनियर इंजीनियर / इलेक्ट्रॉनिक्स – 15 पद
जूनियर इंजीनियर / सिविल – 4 पद
अनुरक्षक / फिटर – 9 पद
मेंटेनर / इलेक्ट्रीशियन – 29 पद
अनुरक्षक / इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिक – 90 पद
अनुरक्षक / रेफरी और एसी मैकेनिक – 7 पद
लेखा सहायक – 3 पद
नोएडा मेट्रो रेल नौकरियां वेतन:

कार्यालय सहायक – रु 30,000 / – प्रति माह
स्टेशन नियंत्रक / ट्रेन ऑपरेटर – रु 35000 / PM तय
ग्राहक संबंध सहायक – रु 30000 / पीएम तय
जूनियर इंजीनियर / इलेक्ट्रिकल – रु 35000 / पीएम तय
अनुरक्षक – 25000 / पीएम निर्धारित
लेखा सहायक – रु 30,000 / – प्रति माह
नोएडा मेट्रो रेल जेई, कार्यालय सहायक, ग्राहक संबंध सहायक और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड

आयु सीमा:

18 से 32 वर्ष

NOIDA मेट्रो रेल नौकरियां 2019 के लिए आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवारों को केवल 22 जुलाई से 21 अगस्त 2019 तक BECIL वेबसाइट www.becil.com या www.nmrcnoida.com कैरियर सेक्शन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है।

BECIL NMRC नौकरियों के लिए आवेदन शुल्क:

ऑनलाइन मोड के माध्यम से Rs.675 / – (Rs / / -for SC / ST / PH)

NIA New Delhi Recruitment 2019: राष्ट्रीय जांच एजेंसी नई दिल्ली ने इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.nia.gov.in पर करें अप्लाई

Railway Recruitment 2019: वेस्टर्न रेलवे ने ग्रुप सी के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, www.wr.indianrailways.gov.in पर जानें सारी जानकारी

Tags

Advertisement