नोएडा फर्जी एनकाउंटर: बहस होने पर सब इंस्पेक्टर ने जिम ट्रेनर जीतेंद्र यादव को मारी थी गोली

नोएडा फर्जी एनकाउंटर- नोएडा में दो युवकों पर गोली चलाने के मामले को लेकर यूपी पुलिस सवालों के घेरे में है. पुलिस पर आरोप है कि नोएडा के सेक्टर 122 के चौक पर एक सब इंस्पेक्टर ने दो युवकों को गोली मार दी. पुलिस वाले यह गोली एक युवक को गर्दन में लगी और एक दूसरे युवक की टांग में लगी. दोनों युवकों का फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
नोएडा फर्जी एनकाउंटर: बहस होने पर सब इंस्पेक्टर ने जिम ट्रेनर जीतेंद्र यादव को मारी थी गोली

Aanchal Pandey

  • February 6, 2018 1:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नोएडा. शनिवार को नोएडा में हुए फर्जी एनकाउंटर मामले में नया खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सब इंस्पेक्टर ने मामूली बहस होने पर जिम ट्रेनर को गर्दन में गोली मार दी थी. जिसके बाद उसे मुठभेड़ का नाम दे दिया था. बाद में पीड़ित के परिजनों की शिकायत के बाद नोएडा के डीआईजी लव कुमार ने आरोपी सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. साथ ही सब इंस्पेक्टर को जेल हो गई थी.

बताया जा रहा है कि पीड़ित जितेंद्र यादव पर्थला गांव में जिम चलाता है. उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. बता दें कि इस मामले में पीड़ित जितेंद्र के परिवार ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन चार पुलिसकर्मियों ने शनिवा ररात को फर्जी एनकाउंटर करने की कोशिश थी. गोली जितेंद्र यादव के गले में लगी थी और रीढ़ की हड्डी में अटक गई. इस मामले में शनिवार को ही डीआईजी लव कुमार मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही थी. घायल जितेंद्र का इलाज फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है.

मामले में जितेंद्र के परिजनों का आरोप था कि दारोगा का इरादा एनकाउंटर करने का था. शनिवार रात साढ़े 10 बजे बहरामपुर से 4 युवक स्कॉर्पियो में सवार होकर लौट रहे थे, तभी दारोगा ने उनपर गोली चला दी. वहीं इस मामले में एसएसपी लवकुमार का भी यहीं कहना है कि प्रथम दृश्या में यह मामला निजी दुश्मनी का लग रहा है, जांच में हमने पाया है कि सब इंस्पेक्टर उस शख्स के बड़े भाई को जानता था जिसे गोली मारी गई है.

महाराष्ट्र में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले 11,700 कर्मियों पर लटकी तलवार, सुप्रीम कोर्ट ने दिया है बर्खास्त करने का आदेश

Tags

Advertisement