Noida Delhi Metro Blue Line extension: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी नोएडा सिटी सेंटर से दिल्ली ब्लू लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 8 मार्च को ही दिलशाद बस स्टैंड मेट्रों लिंक का उद्घाटन करेंगे. दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा इस लिंक को नो-ड्यूज दे दिया गया है.
नई दिल्ली. Noida Delhi Metro Blue Line extension: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को नोएडा से दिल्ली ब्लू लाइन मेंट्रो नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे. नोएडा ब्लू लाइन मेट्रो 6.6 किलोमीटर लंबी होगी जो कि नोएडा सिटी सेंटर को नोएडा इलेक्टॉनिक सिटी से जोड़ेगा. दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो दिल्ली और नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी के बीच कुल 6 मेट्रों स्टेशन (सेक्टर-34,सेक्टर-52,सेक्टर-61,सेक्टर-59, सेक्टर 62) पड़ेंगे.
दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन की आधिकारिक नोटिस की मानें तो 8 मार्च 2019 को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9.4 किलोमीटर लंबे दिलशान गार्डेन और गाजियाबाद न्यू बस स्टैंड, एक्सटेंशन मेंट्रो लाइन की भी उद्घाटन करेंगें. पीएम नरेंद्र मोदी के उद्घाटन से पहले ही मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) द्वारा इस रेल लाइन की सुरक्षा संबंधित मंजूरी दे दी गई है और यह पहली बार होगा जब मेट्रो गाजियाबाद के अंदरूनी हिस्सों में तेजी से अवागमन मुहैवा कराएंगा. जिला मजिस्ट्रेट रितु माहेश्वरी कि मानें तो पीएम मोदी सोमवार शाम 4 बजे कानपुर से एयरबेस पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से नई दिल्ली बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्टॉनिक सिटी मेंट्रो नेटवर्क का उद्घाटन करने के बाद एयरबेस में लौट आएंगे, जहां वह नागरिक उड़ान संचालन का शुभारंभ करेंगे और उसके बाद पीएम मोदी सिकंदराबाद गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन की अधिकारिक रिपोर्ट्स की मानें तो इस दिल्ली मेट्रो कुल 327 किलोमीटर लंबी है जिसके अंतर्गत कुल 250 स्टेशन आते हैं. लेकिन 8 मार्च को पीएम मोदी द्वारा नोएडा से दिल्ली ब्लू लाइन मेंट्रो नेटवर्क उद्घाटन करने के बाद कुल 342 किलोमीटर लंबा मेट्रो नेटवर्क हो जाएगा.