एक्शन में नोएडा CP लक्ष्मी सिंह, SHO रबूपुरा को फोन पर किया सस्पेंड

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा से पुलिस प्रशासन की तत्परता का मामला निकलकर सामने आ रहा है जहाँ पर नोएडा पुलिस कमिश्नर ने SHO को लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया। जहाँ एक तरफ, एक महिला कांस्टेबल के साथ मोबाइल लूट और मारपीट की गई थी, जिस मामले पर महिला पुलिसकर्मी की रिपोर्ट नहीं लिखे जाने […]

Advertisement
एक्शन में नोएडा CP लक्ष्मी सिंह, SHO रबूपुरा को फोन पर किया सस्पेंड

Amisha Singh

  • December 16, 2022 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा से पुलिस प्रशासन की तत्परता का मामला निकलकर सामने आ रहा है जहाँ पर नोएडा पुलिस कमिश्नर ने SHO को लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया। जहाँ एक तरफ, एक महिला कांस्टेबल के साथ मोबाइल लूट और मारपीट की गई थी, जिस मामले पर महिला पुलिसकर्मी की रिपोर्ट नहीं लिखे जाने से नाराज सीपी लक्ष्मी सिंह ने एसएचओ रबूपुरा को फोन पर निलंबित कर दिया और कहा कि उन्हें अधिकारी नहीं चाहिए, इसलिए वह मामले को रफा-दफा करने की कोशिश करे.

 

शिकायत नहीं लिखने पर कार्रवाई

दरअसल, 13 दिसंबर को कांस्टेबल अलका चौधरी अपनी ड्यूटी करने के लिए थाने जा रही थी. इसी दरमियान एक व्यक्ति ने उसे अकेला पाकर पता पूछने के बहाने उस पर हमला कर दिया और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गया. उधर, इसकी शिकायत जब महिला ने रबूपुरा थाने में की तो थानेदारों ने मामला दर्ज करने की बजाय उसे रफा-दफा करने की कोशिश करने लगे. जब कमिश्नर ऑफ पुलिस लक्ष्मी सिंह को पता चला, तो उन्होंने निराशा व्यक्त की और तत्काल प्रभाव से रबूपुरा एसएचओ को निलंबित कर दिया।

 

ज्वाइंट सीपी को भी फटकार

मिली जानकारी के अनुसार, महिला पुलिसकर्मी का पता पूछने के बहाने एक आरोपी ने पहले तो उसे घसीटा और फिर उसका सेल फोन लेकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने सुनिश्चित किया है कि मोबाइल फोन वहीं झाड़ियों से बरामद कर लिया गया है। इस मामले पर गौतमबुद्ध नगर सीपी लक्ष्मी सिंह ने नाराजगी जताते हुए ज्वाइंट सीपी को फटकार भी लगाई. सीपी लक्ष्मी सिंह ने पूछा कि अब तक मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया। फोन के ज़रिये ही कमिश्नर ने ज्वाइंट सीपी को SHO को निलंबित करने के निर्देश दे दिए और कहा कि वह ऐसा अधिकारी नहीं चाहते हैं।

 

महिलाओं के साथ हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं

साथ ही CP ने एसीपी से जवाब तलब कर डीसीपी जोन 3 ग्रेटर नोएडा अभिषेक बर्मा को 1 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आदेश दिया. सीपी लक्ष्मी सिंह ने कड़ा रुख और स्पष्ट संदेश दिया है कि महिलाओं का किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीपी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अब तक मुकदमा क्यों नहीं लिखा गया।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Advertisement