नोएडा : जसा कि हम सब जानते हैं, देश के उत्तरी इलाके में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ठंड के बढ़ते प्रकोप के चलते गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एक अहम फैसला लिया है. आपको बता दें, जनपद के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के खुलने का समय बढ़ा दिया […]
नोएडा : जसा कि हम सब जानते हैं, देश के उत्तरी इलाके में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ठंड के बढ़ते प्रकोप के चलते गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एक अहम फैसला लिया है. आपको बता दें, जनपद के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के खुलने का समय बढ़ा दिया गया है. पहले जो स्कूल 8:00 बजे खुल रहे थे वो स्कूल अब सुबह 9:00 बजे से खुलेंगे। यही नहीं, 1 से 12 तक के सभी स्कूलों पर यह आदेश प्रभावी होगा। यानी कि दोपहर वाली शिफ्ट में भी बच्चों को स्कूल जाने के लिए एक घंटा अतिरिक्त समय मिलेगा।
देश की राजधानी दिल्ली में कोहरे का सितम शुरू हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिरने के साथ ही ठंड और ठिठुरन काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि तापमान में कमी की वजह से कोहरे का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि दिन में गर्मी कुछ बढ़ जाती है क्योंकि मौसम साफ है, हवा भी चल रही है और सूरज निकल रहा है। लेकिन सुबह और शाम सर्दी का अहसास काफी बढ़ चुका है।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है। कल सुबह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत राष्ट्री राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में धुंध और कोहरा छाया रहा। तापमान में गिरावट के साथ ही अब दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर भी बढ़ रहा है।