यूपी। गौतमबुद्ध नगर में संचालित बार में अब बाउंसरों की तैनाती नहीं होगी. सभी बार संचालकों को भी निर्देश दिया गया है कि वे ग्राहकों के साथ संयमित व्यवहार रखें. बार में कार्यरत सभी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन भी अनिवार्य होगा. क्यों लिया फैसला ज्ञात हो कि तीन दिन पहले नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल […]
यूपी। गौतमबुद्ध नगर में संचालित बार में अब बाउंसरों की तैनाती नहीं होगी. सभी बार संचालकों को भी निर्देश दिया गया है कि वे ग्राहकों के साथ संयमित व्यवहार रखें. बार में कार्यरत सभी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन भी अनिवार्य होगा.
ज्ञात हो कि तीन दिन पहले नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल स्थित लास लेमन्स पब में बृजेश कुमार राय नाम के शख्स की बाउंसरों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. बैठक के बाद आबकारी विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल महेंद्र सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के बार मालिकों की बैठक हुई. इसमें जिले में कार्यरत 83 ऑपरेटरों ने भाग लिया.
महेंद्र सिंह ने कहा कि बार में एक ग्राहक की बाउंसरों द्वारा पिटाई की घटना निंदनीय है. भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी बार में कोई बाउंसर नहीं रखा जाएगा. बार में आने वाले ग्राहकों के प्रति अच्छा व्यवहार करें.
यदि बार में किसी व्यक्ति द्वारा कोई अव्यवस्था पैदा की जाती है और मारपीट की घटना की आशंका रहती है तो इसकी सूचना पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों को दें. सभी बार संचालकों को यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. 100 रुपये के स्टांप पेपर पर उनका आधार कार्ड, फोटो और अन्य जानकारी उपलब्ध कराएं. सभी का सत्यापन पुलिस द्वारा किया जाएगा. बैठक में जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
नोएडा के सेक्टर-38-ए स्थित गार्ड्स गैलेरिया मॉल के लास्ट लेमंस में मारपीट और विवाद में हुई मौत के मामले में पुलिस जांच में बड़ी बात सामने आई है. अभी तक विवाद 7400 रुपये के बिल को लेकर बताया जा रहा था, लेकिन जांच में पता चला कि बृजेश राय ने लड़ाई-झगड़े से पहले 7400 रुपये का बिल अपने खाने के लिए जमा कराया था. बिल जमा होने के बाद ही लास्ट लेमन्स बार में बाउंसरों और कर्मचारियों ने बृजेश राय की पिटाई कर दी.
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां