नई दिल्ली. नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे. खबरों के मुताबिक कैलाश सत्यार्थी 18 अक्टूबर को नागपुर के रेशमी बाग मैदान में आयोजित होने वाले आरएसएस के विजयादशमी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. आरएसएस प्रत्येक वर्ष विजयादशमी को अपने स्थापना दिवस के रूप में मनाता है. साल 1925 में विजयादशमी के ही दिन आरएसएस की स्थापना हुई.
विजयादशमी के अवसर पर आरएसएस की तरफ से आयोजित होने वाले कार्यक्रम इससे पहले भी देश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. जून 2018 में भारत के पुर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उस समय कांग्रेस के नेताओं ने आरएसएस के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी से शामिल न होने की अपील की थी. इसके बावजूद वह आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल हुए.
देश के बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी को साल 2014 में पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई के साथ शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया. कैलाश सत्यार्थी को बच्चों को बालश्रम से मुक्ति दिलाने के लिए जाना जाता है. वह अब तक 80 हजार से अधिक बच्चों का जीवन बचा चुके हैं. कैलास सत्यार्थी ने साल 1980 में इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर बाल श्रम के खिलाफ लड़ने का फैसला किया.
जानकारी के मुताबिक जम्मू- कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना पर गाज गिरना तय है।…
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड…
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…