Nobel Prize Winner Abhijit Banerjee On Indian Economy: अर्थव्यवस्था के लिए 2019 का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाई हुई है. मौजूदा समय में उपलब्ध आंकड़े यह भरोसा नहीं दिलाते हैं कि निकट भविष्य में देश की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट सकेगी. अभिजीत बनर्जी को उनकी पत्नी एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार दिया गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अभिजीत बनर्जी को बधाई दी है और मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
नई दिल्ली. Nobel Prize Winner Abhijit Banerjee On Indian Economy: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है. नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाई हुई है. अभी उपलब्ध आंकड़े यह भरोसा नहीं दिलाते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था जल्द सुधरने वाली है. नोबेल पुरस्कार जीतने के बाद अभिजीत बनर्जी की भारत को लेकर यह पहला बयान है. अभिजीत बनर्जी मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का भी विरोध कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभिजीत बनर्जी को ट्वीट कर बधाई दी है.
दरअसल अभिजीत बनर्जी ने एक न्यूज चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाई हुई है. मौजूदा ग्रोथ डेटा देखने के बाद इसके रिवाइवल को लेकर भरोसा नहीं किया जा सकता है. पिछले 5-6 वर्षों में हमने कुछ गति देखी, लेकिन अब यह भरोसा भी जा चुका है. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए अभिजीत बनर्जी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि करियर में इतनी जल्दी उन्हें यह सम्मान मिलेगा. अभिजीत बनर्जी ने कहा कि मैं पिछले 20 वर्षों से यह शोध कर रहा हूं. हमने गरीबी कम करने के लिए समाधान देने का प्रयास किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर अर्थशास्त्र का नोबेल जीतने पर अभिजीत बनर्जी को बधाई दी थी. साथ ही राहुल ने कहा था कांग्रेस द्वारा लाई गई न्याय स्कीम में अभिजीत बनर्जी ने भी की थी. जिससे गरीबी का उन्मूलन होता और अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलती. इसके साथ ही अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि आज मोदीनॉमिक्स के चलते देश में गरीबी बढ़ रही है और अर्थव्वस्था ध्वस्त हो चुकी है.
Congratulations to #AbhijitBanerjee on winning the Nobel Prize in Economics.
Abhijit helped conceptualise NYAY that had the power to destroy poverty and boost the Indian economy.
Instead we now have Modinomics, that’s destroying the economy and boosting poverty. https://t.co/joBYusVFKT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 14, 2019
बता दें कि वर्ष 2019 के लिए अर्थशास्त्र का प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी, उनकी पत्नी एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर को संयुक्त रूप से दिया गया है. मालूम हो कि 58 वर्ष से अभिजीत बनर्जी अभी फिलहाल अमेरिका के प्रतिष्ठित संस्थान मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इकनॉमिक्स के प्रोफेसर है. अभिजीत बनर्जी मूल रूप से भारत के पश्चिम बंगाल से रहने वाले हैं. उन्होंने जेएनयू और हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.