• होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली के नागलोई-पीरागढ़ी समेत कई इलाकों में 18 जुलाई को नहीं आएगा पानी, जानें कब चालू होगी सप्लाई

दिल्ली के नागलोई-पीरागढ़ी समेत कई इलाकों में 18 जुलाई को नहीं आएगा पानी, जानें कब चालू होगी सप्लाई

दिल्ली के कई कॉलोनियों में 18 जुलाई, यानी गुरुवार को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

no water in many areas of Delhi including Nagloi Piragarhi on July
inkhbar News
  • July 16, 2024 11:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के कई कॉलोनियों में 18 जुलाई, यानी गुरुवार को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। जल बोर्ड के मुताबिक, रेडिसन ब्लू होटल के पास ‘जलद्वार वाल्व बंद’ होने के कारण गुरुवार को 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति बंद रहेगी।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

जल बोर्ड ने बताया कि सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक निम्नलिखित इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी:
– जीएच-1 मिलनसर अपार्टमेंट
– जीएच-1 अर्चना अपार्टमेंट
– शुभम एन्क्लेव
– आरबीआई कॉलोनी (डबल ट्विन वाटर टैंक के पास)
– जी ब्लॉक पुष्कर एन्क्लेव
– स्टेट बैंक नगर आउटर रिंग रोड
– मीरा बाग बी- ब्लॉक
– जीएच-4 डीडीए फ्लैट्स
– मीरा बाग जेजेसी पश्चिम विहार
– जीएच-5 और 7 से जीएच-14

इसके अलावा, सुंदर विहार, अंबिका विहार, भेरा एन्क्लेव, पीरागढ़ी, ज्वालापुरी, मियांवाली नगर, गुरु हरकिशन नगर, सैयद नांगलोई गांव और आसपास के क्षेत्रों में भी पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

पानी स्टोर करने की सलाह

दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि गुरुवार को इन कॉलोनियों और इलाकों में पानी नहीं आएगा। इसलिए, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी को किसी बर्तन में स्टोर कर लें ताकि पानी की किल्लत से बचा जा सके।

पानी की आवश्यकता होने पर सहायता

अगर किसी को पानी की आवश्यकता हो तो वे निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

1. जल बोर्ड हेल्पलाइन: 1916

2. केंद्रीय नियंत्रण कक्ष और ग्राहक सेवा हेल्पलाइन: 011-23634469, 9650291021

3. एनडब्ल्यूएस टोल नंबर: 18001217744

4. अशोक विहार वाटर इमरजेंसी: 011-27308015

5. एनडब्ल्यूएस वाटर इमरजेंसी (नांगलोई क्षेत्र): 8527995817, 8527995819

असुविधा के लिए खेद

दिल्ली जल बोर्ड ने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील की है। उम्मीद है कि जलापूर्ति जल्द ही पुनः चालू हो जाएगी और सामान्य हो जाएगी।

 

ये भी पढ़ें: उत्‍तराखंड का हॉन्टेड हाउस, रोंगटे खड़े कर देने वाली अजीबोगरीब घटना